सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

BJP ने जारी किया 12 सूत्रीय संकल्प पत्र, स्मार्ट स्कूल सहित किए कई वादे

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीति तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया है

Sumant Kashyap
  • Nov 25 2022 5:45PM

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीति तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ 7 सांसद मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि हर गरीब को मकान देने का सपना पूरा करेंगे. जहां झुग्गी है, वहीं मकान देंगे. भाजपा ने 12 सूत्रीय संकल्प पत्र तैयार किया है. इसमें ऐलान किया गया है कि निगम के 1600 स्कूलों स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा. 

प्रदूषण खत्म करने के लिए निगम पूर्ण सहयोग करेगा- BJP

बता दें कि प्रदूषण खत्म करने के लिए निगम पूर्ण सहयोग करेगा. दिल्ली को सस्टेनेबल और ग्रीन सिटी बनाया जाएगा. वहीं, दो साल में 4 औऱ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को स्थापित करेंगे. 

MCD कर्चमारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी- BJP

भाजपा ने बताया है कि पार्कों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सभी पार्कों में एक हजार स्थायी छठ घाट औऱ वाटर बॉडीज स्थापित की जाएंगी. दिल्ली और आसपास 6 थीम आधारित पार्क स्थापित किए जांएंगे. वहीं, दिल्ली नगर निगम के कर्चमारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. 

दिल्ली में 10 हजार ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे- BJP

वहीं, आगे बताया गया है कि पार्किंग के लिए हर जोन में 2 मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी. 2027 तक हर जोन में मल्टीलेवल पार्किंग होगी. सभी पार्कों में 10 हजार ओपन जिम और योगा हट स्थापित किए जाएंगे.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार