सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ICC का FTP जारी, 30 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होंगे 5 टेस्ट

नए FTP की सबसे खास बात भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मैचों में इजाफा है। अब इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। 1992 के बाद यह पहली बार होगा जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। पिछली बार 1992 में दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया 2023-25 और 2025-27 की क्रिकेट साइकिल में दो बार पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलेंगे।

Raj Mahur ( @the_rajmahur )
  • Aug 18 2022 5:37PM
दुनियाभर में टी-20 लीग के बढ़ते चलन के बावजूद इंटरनेशनल मैचों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है। इस FTP के तहत ICC के 12 फुल मेंबर देश कुल 777 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेंगे। इसमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मुकाबले शामिल हैं, जोकि मौजूदा साइकिल के 694 मैच से ज्यादा है। हर साल अप्रैल और मई में BCCI को IPL का विंडो मिला है। इन दिनों इंटरनेशनल मैच न के बराबर होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 से 2027 के बीच 2 बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी। 

नए FTP की सबसे खास बात भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मैचों में इजाफा है। अब इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। 1992 के बाद यह पहली बार होगा जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। पिछली बार 1992 में दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया 2023-25 और 2025-27 की क्रिकेट साइकिल में दो बार पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलेंगे।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की 2023-25 की साइकिल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की घरेलू टेस्ट सीरीज में मेजबानी करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी। 

WHITE BALL क्रिकेट में त्रिकोणीय सीरीज की वापसी हो रही है। फरवरी 2025 में पाकिस्तान की टीम अपनी मेजबानी में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई सीरीज खेलेगी। वहीं, जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जिम्बाब्वे में टी-20 ट्राई सीरीज होगी। पाकिस्तान इसके बाद अक्टूबर-नवंबर 2026 में इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ अपने घर में त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगा।



 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार