सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jamia में 10 Oct-22 Nov तक UG-PG के लिए होंगे Entrance Exam

जामिया की कार्यकारी परिषद (स्थायी समिति) की 24.09.2020 को हुई बैठक में, यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह फैसला लिया गया.

Abhishek Lohia
  • Sep 27 2020 8:07PM
जामिया में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट/ अंडर ग्रेजुएट / डिप्लोमा प्रोग्राम के एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी. जामिया मिल्लिया इस्लामिया अपने यहां वर्ष 2020-21 के अकादमिक साल के लिए एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. स्नातकोत्तर / स्नातक / डिप्लोमा आदि कोर्सों में प्रवेश के लिए 10 अक्टूबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक प्रवेश परीक्षाएं होगी, जिसकी सूची जारी कर दी गई है.

जामिया की कार्यकारी परिषद (स्थायी समिति) की 24.09.2020 को हुई बैठक में, यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह फैसला लिया गया. स्नातकोत्तर / स्नातक / डिप्लोमा आदि के 126 कोर्सो के लिए प्रवेश परीक्षाएं होंगी. इस संदर्भ में जामिया ने प्रवेश परीक्षाओं में बैठने के इच्छुक छात्रों के लिए परामर्श भी जारी किए हैं, जो इस तरह हैं

1. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे जामिया के परीक्षा नियंत्रक की वेब्साइट www.jmicoe.in पर लगातार नज़र रखें जिससे परीक्षाओं की तारीख की घोषणा या उसमें परिवर्तन सहित अन्य नवीनतम जानकारियां उनको मिलती रहें.

2. प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड, प्रवेश परीक्षा की तारीख से सात दिन पहले छात्रों के पोर्टल www.jmicoe.in पर उपलब्ध होंगे.

3. दिल्ली में या दिल्ली के बाहर प्रवेश परीक्षाओं के स्थान का उल्लेख एडमिट कार्ड पर किया जाएगा.

4. इस संदर्भ मे किसी भी तरह की जानकारी के लिए, छात्र हेल्पडेस्क नंबरों 011-26987338, 9836219994, 9836289994 पर कार्यदिवसों के कार्यसमय के दौरान संपर्क करने के अलावा admission@jmicoe.in से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

5. ग्रुप डिस्कशन (जीडी) / इंटरव्यू (यदि कोई हो) की सूचना अलग से जारी की जाएगी.

6. एम.फ़िल/पीएच.डी के लिए प्रवेश परीक्षा की सूचनाएं भी अलग से जारी की जाएंगी.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार