सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सचिन जीआईडीसी के पाली गांव में युवक की हुई हत्या

मामूली बात को लेकर युवक की हत्या की गई ऐसा लगाया जा रहा है अनुमान| अस्पताल में इलाज के दौरान उपस्थित चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया

Gabhru Bharvad
  • Aug 9 2022 6:50PM
सचिन और सचीन जीआडीसी विस्तार मे  पिछले कुछ महीनों में क्राइम की घटनाए लगातार बढ़ी है। अब अपराध की एक ऐसी ही घटना सचिन जीआईडीसी के पाली गांव विस्तार से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले सचिन के पाली गांव विस्तार में दुर्गेश यादव नामक युवक पर तलवार और चाकू से जानलेवा हमला किया गया  था । जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया था। जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों द्वारा उसे तात्कालीन इलाज के लिए प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया था। कल इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। तलवार और चाकु से इतना बुरी तरीके से हमला किया गया था कि उसे बचाया नहीं जा सका।  हत्या के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। आज सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया था। उस दौरान परिवार के सदस्यों ने बताया के उनके मासूम बेटे को पांडे गैग के मनीष झा, सुरज यादव, गड्डी, मुकेश उर्फे लाल मूंडी और उसके सागरीतो ने मीलकर मारा है । परिवार के सदस्यो से मीली जानकारी के अनुसार कई असामाजिक तत्वो सचीन जीआईडीसी और सचीन सुडा विस्तार मे वसूली करने का काम करते है| पांडे अपने गुठ के साथ मील कर सचीन सुडा सेक्टर मे गरीब ठेले वालो से गेरकानुनी वसूली और शराब के ठेके भी चलाते है|  मृतक दुर्गेश परिवार का कहना है, जहा हमला कीया गया था वह जगह के सीसीटीवी की अगर पूलीस जांच करे तो बहुत कुछ सामने आ सक्ता है| परिवार का कहना है की पांडे नामक ईसम ने मेरे लडके को मोंत के घाट उतारा है| फिल हाल तो पुलिस परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जीआईडीसी पूलीस ईन्सपेक्टर ने मृतक के परिवार को आश्वाशन दिया है की, जो भी आरोपी होगा जल्द से जल्द गीरफ्तार करके जेल भेज दीया जाएगा|

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार