सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

टिहरी में पुल निर्माण कम्पनी पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

यह पुल मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ​सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक यह भी है इसके बनने से प्रतापनगर की 3 लाख से अधिक आवादी को आने जाने का लाभ मिलेगा

Krishna Kumar
  • Sep 10 2020 10:39PM

भारत का पहला सिंगल संस्पेसन डोबरा चांठी पुल पर बिछी मस्टिक में जोड़ खुलने से गुप्ता कम्पनी की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल,पुल का उदघाटन में लग सकता है और समय,अधिकारियों ने कंपनी को तत्काल ठीक करने के निर्देश,

 टिहरी झील के ऊपर बने देश के सबसे लंबे सिंगल लेन डोबरा चांठी सस्पेंशन ब्रिज  के ऊपर बिछे मास्टिक के जोड़ खुलने लगे है मस्टिक के जोड़ खुलने पर निर्माण दाई कंपनी पर सवाल खड़े उठने लगे हैं

 आपको बता दें कि डोबरा चांठी पुल का निर्माण 2005 में शुरू किया गया था तब से लेकर कई उतार-चढ़ाव आने के बाद डोबरा चांठी पुल का काम अंतिम चरणों पर है लेकिन अंतिम चरणों के दौरान डोबरा चांठी पुल के ऊपर बिछी मास्टिक के जोड़ खुलने से मास्टिक बिछाने वाली गुप्ता कंपनी पर सवाल खड़े होने लगे हैं क्योंकि मास्टिक प्रॉपर तरीके से नही बिछाई गई जिससे मस्टिक के जोड़ खुल गए है

 डोबरा चांठी पुल पर मास्टिक बिछाने का काम करने वाली गुप्ता कंपनी की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में आने आ गई है  

 वही डोबरा चांठी पुल के लोनिवि के अधिशासी अभियंता एस मख्लोगा ने भी माना है कि डोबरा चांठी पुल के ऊपर चांठी साइड की तरफ जो मास्टिक  बिछाई गई है उस मास्टिक के जोड़ खुल गए हैं और इन को सही करने के लिए गुप्ता कंपनी को निर्देश दे दिए हैं कि वह तत्काल मास्टिक के जो जॉइंट खुले है उनकी सीलिंग प्रॉपर तरीके से ठीक करे ओर साथ ही निर्देश दिए है कि पुरानी पट्टी हटाकर नई पट्टी लगाए जिससे जॉइन्ट की सीलिंग सही से हो, इसको ठीक करने में ओर समय लगेगा,

 बताया जा रहा था कि इस पुल का उद्घाटन सितंबर या अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होने की संभावना थी परंतु अब पुल के ऊपर बिछी मास्टिक के जोड़ के खुलने से इसको ठीक करने में और समय लगेगा जिससे पुल का उद्घाटन होने में अब और समय का इंतजार करना पड़ सकता है

 निर्माणाधीन डोबरा-चांटी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है। जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं तथा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांटी साइड है। पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है। फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है।

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार