सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ब्रेकिंग: बेरूत ब्लास्ट को लेकर लेबनान सरकार का इस्तीफा

स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन का कहना है कि कई कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दिया और कई ने ऐसा करने की इच्छा जाहिर की, जिसकी वजह से दबाव में पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा देने का फैसला किया.

Abhishek Lohia
  • Aug 11 2020 12:34AM
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने बताया है कि पिछले हफ्ते राजधानी बेरूत में हुए धमाकों की वजह से देश की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट का कहना है कि कैबिनेट बैठक के बाद हमाद हसन ने 10 अगस्त को मीडिया से बात करते हुए इस बात का ऐलान किया है. कैबिनेट के इस्तीफे से पहले से देश में इन धमाकों को लेकर प्रदर्शन हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन का कहना है कि कई कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दिया और कई ने ऐसा करने की इच्छा जाहिर की, जिसकी वजह से दबाव में पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा देने का फैसला किया.

पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया है. प्रधानमंत्री हसन दिआब राष्ट्रपति भवन जाकर सभी मंत्रियों के नाम से इस्तीफा दे देंगे. \ 
हमाद हसन, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री

प्रधानमंत्री दिआब देश को संबोधित भी करेंगे. राष्ट्रपति को इस्तीफा देने के बाद दिआब की सरकार केयरटेकर बनी रहेगी, जब तक कि नई सरकार नहीं चुनी जाती. दिआब पिछले साल दिसंबर में ही प्रधानमंत्री बने थे. लेबनान इस समय बड़े आर्थिक संकट में है और कोरोना वायरस की वजह से दिक्कतें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं.

सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन
बेरूत में पिछले हफ्ते हुए दो भयानक विस्फोट के बाद 9 अगस्त को लगातार दूसरे दिन सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए. इस दौरान लेबनान पुलिस ने संसद के पास एक सड़क को ब्लॉक करने वाले और पत्थरबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. टीवी फुटेज में दिखा कि पार्लियामेंट स्क्वॉयर के एक प्रवेश द्वार पर आग लग गई, जब प्रदर्शनकारियों ने घेराबंदी वाले क्षेत्र में घुसने की कोशिश की.

बेरूत पोर्ट पर 4 अगस्त को हुए 2000 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट की वजह से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 6000 से ज्यादा घायल हो गए. इसके बाद, कई महीनों से आर्थिक संकट और बेरोजगारी का सामना कर रहे देश के लोगों में सरकार के खिलाफ अचानक से गुस्सा बढ़ गया है. लेबनान के एक जज ने 10 अगस्त को देश की सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों से सवाल करने शुरू किए हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार