सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पाकिस्तानी "फ़ौज" ने उड़ाई 27 लाख की बिरयानी की "मौज",न्यूज़ीलैंड टीम की सुरक्षा के लिए किये गए थे तैनात...

हाल ही में होने वाले न्यूज़ीलैन्ड और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज में जिन सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, पाकिस्तानी प्रशासन ने उनका 27 लाख का महज़ बिरयानी का बिल चुकाया है।

KARTIKEY HASTINAPURI
  • Sep 21 2021 12:24PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सफल मेज़बान बनने की जद्दोजहद में लगे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के ऊपर एक के बाद एक समस्याओ का पहाड़ टूटता हुआ दिख रहा है। एक तरफ अभी न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सीरीज खेलने से साफ़ इंकार कर दिया, वहीं कल इंग्लैंड ने भी पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियो और पाकिस्तानी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हुए, अक्टूबर में होने वाली सीरीज को रद्द कर दिया। 

पाकिस्तानी सरकार दुनिया में थू-थू होने से बचने की कोशिश कर ही रही थी कि एक पकिस्तानी चैनल 24NEWHD TV  ने ये दावा किया है की न्यूज़ीलैंड टीम की सुरक्षा में लगी, इस्लामाबाद पुलिस ने '27 लाख' की बिरयानी सफाचट कर डाली। चैनल की रिपोर्ट में लिखा है कि न्यूजीलैंड की टीम अपने दौरे के तहत इस्लामाबाद की सेरेना होटल में ठहरी थी. यहां पर खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए इस्लामाबाद कैपिटल टेरेटरी पुलिस को तैनात किया गया था. इसके तहत 500 पुलिसवालों की ड्यूटी होटल में थी. इनमें पांच एसपी और कई एसएसपी शामिल थे. इन पुलिसवालों के खाने का खर्च ही 27 लाख रुपये आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों को दिन में दो दफा खाना मिलता था. इसके तहत बिरयानी आती थी. इसी का बिल 27 लाख रुपये है।  

पाकिस्तानी प्रशासन ने जब ये बिल देखा तो उनके होश उड़ गए और फाइनेंस विभाग ने इस बिल ओर रोक लगा दी और जांच के आदेश दिए। गौरतलब है कि टीमों की सुरक्षा के लिए लगाई गई फोर्स में ये महज़ एक फ़ोर्स का ही बिल है अभी फ्रंटियर कॉन्सटेबुलरी नाम की फ़ोर्स का बिल आना बाकी है।  

 सुरक्षा के कारण न्यूज़ीलैंड ने मैच खेलने से किया था इंकार 

दरअसल, न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट ने कहा था  कि-" न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा आगे जारी नहीं रखेगी". न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि-" उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था. " उन्होंने कहा कि "मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि इस समय हमारे लिए यही एकमात्र जिम्मेदारी भरा विकल्प है."

अब इंग्लैंड ने भी किया पाकिस्तान जाने से मना 

आपको, बता दे कि इंग्लैंड की टीम 16 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आने के लिए राजी हुई थी. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते ही उसने इस दौरे से अपने हाथ खींच लिए. इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों को ही वजह बताकर अपना दौरा रद्द किया था. अगर इंग्लैंड की महिला टीम इस दौरे पर आती तो उसका यह पहला दौरा होता।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार