सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

यूपी का वो जिला जहां पनपते रहे हैं इस्लामिक आतंकी.. पकड़े जा चुके कई चरमपंथी

भारतीय सुरक्षा ऐजंसियाें ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में आतंकियों के हाेने की जानकारी सामनें आई है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी साझा करी की यह जानकारी सामनें आने का बाद पड़ोसी जनपद शामली से आतंकी कनेक्शन के बाद बिजनौर में भी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी सामनें आई की बीते साल वर्ष 2014 में 12 सितंबर काे बिजनाैर के मोहल्ला भाटान के एक मकान में बम बनाते समय विस्फोट हुआ.

Geeta
  • Aug 22 2021 3:48PM

 

भारतीय सुरक्षा ऐजंसियाें ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में आतंकियों के हाेने की जानकारी सामनें आई है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी साझा करी की यह जानकारी सामनें आने का बाद पड़ोसी जनपद शामली से आतंकी कनेक्शन के बाद बिजनौर में भी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है.  बता दें कि बीते वर्ष 2014 में 12  सितंबर काे बिजनाैर के मोहल्ला भाटान के एक मकान में बम बनाते समय विस्फोट हुआ था.

जानकारी के मुताबिक विस्फोट होने के बाद दोनों मकान से आतंकी भाग निकले थे. इस मकान के अलावा भाटान के रईस के मकान में भी इनके साथी किराये के मकान में रहते थे। जाे कि सिमी से जुड़े आतंकी थे. इनके  नाम अब आतंकी गतिविधियाें में सामनें आए हैं. जानकारी सामनें आने का बाद खुफिया विभाग फिर से अलर्ट पर हाे गया है. बता दें कि ये आतंकी मध्य प्रदेश की खंडवा जेल से भागे थे।

आपकाे बता दें कि 'सिमी से जुड़े आतंकियों में अमजद, असलम, एजाजुद्दीन, महबूब, जाकिर हुसैन, सालिक समेत छह आतंकी जिले में रह रहे थे। तीन अप्रैल 2015 को तेलंगाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में एजाजुद्दीन व असलम मारा गया'. 17 फरवरी 2017 को सालिक, अमजद और जाकिर हुसैन को उड़ीसा में दबोच लिया गया था। उन्हें वहां भोपाल की सेंट्रल जेल भेजा गया।

बता दें कि चारों आतंकी जेल से भाग निकले थे लेकिन बाद में उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया। इन आतंकियों की मदद करने में बिजनौर के रहने वाले रईस अहमद, हुस्ना समेत पांच मददगारों को भी एटीएस ने जांच के दौरान दबोचा था। ये सभी मददगार लखनऊ की जेल में बंद हैं'।



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार