सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

राजस्थान की सियासत में नया मोड़, ऑडियो क्लिप में नाम आने पर गजेंद्र शेखावत ने कहा, इसमें मेरी आवाज नही , किसी भी जांच के लिए हू तैयार

राजस्थान के सियासी ड्रामे में , कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप के जरिए बीजेपी को घेरा

Namit Tyagi , twitter @NamitTyagi1
  • Jul 17 2020 1:40PM

राजस्थान में कई दिनों से चल रहे सियासी ड्रामे के बीच अब ऑडियो क्लिप के वॉयरल होने से बवाल मच गया है इस बीच ऑडियो क्लिप में नाम आने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वायरल हुए ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है। वे इसकी जांच के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मारवाड़ी भाषा मे बात करता हु जबकि इस ऑडिओ में झुंझुनू टच आ रहा है इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस साजिश में सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को शामिल बताया। कांग्रेस ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। साथ ही अब कांग्रेस पूरी तरह से बीजेपी पर आक्रामक नज़र आ रही है

इससे पहले कांग्रेस की सियासत में अहम भूमिका निभा रहे रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश की। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए में विधायकों की निष्ठा खरीदने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायको ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, सचिन पायलट और बागी विधायक गुरुवार को हाई कोर्ट पहुंचे थे। ,स्पेशल ऑपरेंशंस ग्रुप (SOG) के एडीजी अशोक राठौर ने बताया कि कथित ऑडियो टेप मामले में महेश जोशी की शिकायत दर्ज कराई गई हैं। हमने धारा 124ए और धारा 120बी के तहत दो FIR दर्ज की गई है। इन क्लिप की सत्यता की जांच की जाएगी।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार