सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

रेलवे ने डिब्बों में किए ये बदलाव कोरोना संक्रमण से होगा बचाव अब आपकी यात्रा होगी मंगलमय

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग अभी दुनिया भर में जारी है. इस गंभीर बीमारी का इलाज या इसका हल आखिर कब मिलेगा इसका जवाब तो फिलहाल दे पाना शायद किसी के बस की बात ना हो लेकिन इतना तो जरूर और पक्के से कहा जा सकता है कि कोरोना ने जिंदगी जीने से लेकर यात्रा करने के तौर तरीके तक सब कुछ बदल कर रख दिया है. अब रेल यात्रा का अनुभव पूरी तरह से बदलने जा रहा है, भारतीय रेलवे ने कोरोना काल के बाद के रेलवे सफर को सुरक्षित बनाने के मकसद से नए रेल कोच तैयार किए हैं.

Gaurav Mishra
  • Jul 16 2020 8:15PM

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अपने कोचों में काफी बदलाव किये है जिससे अगर कोई यात्री ट्रैन से सफर करता है तो उसको काफी आसानी होगी,आप को बता दे की कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेल फैक्ट्री कपूरथला में इस प्रकार के कोच का निर्माण किया जा रहा है.देशभर में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. भारतीय रेलवे भी इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है. रेलवे ने ट्रेन के कोचों को कोरोना वायरस संदिग्ध के लिए आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है. मरीज़ों की सुविधाओं ध्यान में रख कोच में कई नए बदलाव किए गए हैं. 

जो नए रेल के डिब्बे बनकर तैयार हो रहे है उसमे टॉयलेट के दरवाजो तक को अब आप को यात्रा करते समय हाथो से खोलने की जरुरत नहीं पड़ेगी,इन डिब्बों में हैंड्स फ्री सुविधाओं को दिया जा रहा है ताकि आप सुरक्षित यात्रा कर पाए,रेल यात्रा के दौरान कोच में लगभग हर उस जगह या सतह को जहां आपका संपर्क होता है जैसे दरवाजे, हैंडल, टॉयलेट सीट, ग्लास विंडो, कप होल्डर आदि पर टाइटेनियम डाई ऑक्साइड की कोटिंग की गई है. टाइटेनियम डाई ऑक्साइड वायरस या बैक्टीरियल फंगस की ग्रोथ को खत्म करता है. यही नहीं ये एयर क्वालिटी भी बेहतर बनाता है. इसकी कोटिंग 12 महीनों तक प्रभावी रहती है.

टॉयलेट के बाहर मौजूद वाश बेसिन पर अब आपको हाथों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी, आप फुट प्रेस के जरिए ही वाटर टैप या साबुन इस्तेमाल कर सकते हैं. टॉयलेट मे भी अब आपको हाथ से वॉटर टैप टच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार