सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

16 वर्षीय झारखंड की बच्ची से करवाया जा रहा था बिना वेतन काम, दिल्ली महिला आयोग ने कराया रेस्क्यू।

16 वर्षीय झारखंड की बच्ची से करवाया जा रहा था बिना वेतन काम, दिल्ली महिला आयोग ने कराया रेस्क्यू।

Gaurav Mishra
  • Jul 16 2020 2:06PM

16 वर्षीय झारखंड की बच्ची से करवाया जा रहा था बिना वेतन काम, दिल्ली महिला आयोग ने कराया रेस्क्यू।

 

दिल्ली महिला आयोग ने हरि नगर इलाके से 16 वर्षीय झारखंड की बच्ची को रेस्क्यू करवाया। पीड़िता झारखंड के गुमला ज़िला की रहने वाली है। पीड़िता के परिवार में उसके अलावा दो भाई बहन और पिता हैं, लेकिन पूरे परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। एक साल पहले गांव में रहने वाले दूर के रिश्तेदार राजू (30 वर्षीय) ने उन्हें दिल्ली में काम पे लगवाने का प्रस्ताव रखा जिसे मानकर पीड़िता राजू के साथ दिल्ली आई। 15 दिन राजू के साथ किराए के घर मे रही उसके बाद राजू ने उसे हरिनगर के पास अशोक नगर में एक घर में घरेलू सहायिका के कार्य पर लगवाया। पिछले 11 महीने से पीड़िता उसी घर में काम करती रही। पीड़िता को अपने घर पर महीने में 2 बार फोन पर बात करवाई जाती थी। पीड़िता के साथ इस बीच मारपीट भी की गई है। पीड़िता को कुछ समय से तनख्वाह नहीं दी जा रही थी। एक दिन पीड़िता को देर से उठने की वजह से मकान मालकिन ने पीड़िता के साथ मारपीट करी, जिसके कारण पीड़िता अपना सारा सामान छोड़कर घर से भागकर तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची। लड़की को रोता हुआ देख एक व्यक्ति ने दिल्ली महिला आयोग की 181 हेल्पलाइन पर कॉल किया। कॉल मिलते ही आयोग की टीम मौके पर पहुंचीं। पीड़िता को हरिनगर थाने ले जाया गया जहां पीड़िता की कॉउंसलिंग की गई और पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले में शिकायत दर्ज कर शेल्टर होम में भेजा गया जिसके बाद पीड़िता को आज बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाएगा। पीड़िता को उसका सारा सामान भी वापिस दिलवा दिया गया है।
 

 

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार