सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

बूंद-बूंद का हो हिसाब, कहां छिपे हो केजरीवाल-आदेश गुप्ता

मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन

Namit Tyagi , twitter, @NamitTyagi1
  • Jul 16 2021 9:49PM
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली पेयजल संकट के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए साफ पानी देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि, “बूंद-बूंद का हो हिसाब, कहां छिपे हो केजरीवाल।”

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता को नल से साफ पानी देने का वायदा कर सत्ता में आए केजरीवाल को अपना वायदा पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केजरीवाल को भागने नहीं देगी और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास बराबर कराती रहेगी। भाजपा का पानी को लेकर आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक केजरीवाल सभी को साफ पानी देकर जल संकट दूर नहीं कर देते।

विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री अशोक गोयल देवराहा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयवीर सिंह राणा एवं श्री राजन तिवारी प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, प्रदेश भाजपा मंत्री सरदार इम्प्रीत सिंह बख्शी, भाजपा विधायक श्री अजय महावर, श्री मोहन सिंह बिष्ट, श्री अभय वर्मा, श्री जीतेन्द्र महाजन एवं श्री अनिल वाजपेयी, प्रदेश के सभी मोर्चा अध्यक्ष जिसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री वासु रुखड़, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा, एससी मोर्चा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गोठवाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री विनोद सहरावत, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री संतोष पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद हरुन सहित जिला अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास का पानी का कनेक्शन काटने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल के हस्तक्षेप के कारण ऐसा नहीं हो पाया। श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि जिन वायदों के दम पर केजरीवाल सत्ता में आए आज वो सभी वायदें भूल चुके हैं और अब उनकी नज़र अन्य राज्यों में अपनी पार्टी के विस्तार पर है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने सत्ता तक पहुंचाया है और उनकी प्राथमिकता भी दिल्ली वालों से किए वायदें पूरा करने की होनी चाहिए, लेकिन वे दूसरे राज्यों के सैर सपाटे में सब कुछ भूल चुके हैं।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि वास्तव में दिल्ली की पानी समस्या को केजरीवाल कभी हल करना ही नहीं चाहते हैं क्योंकि यहां के टैंकर माफिया को संरक्षण से उनके और उनके नेताओं के साथ पार्टी को बड़ी कमाई होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाइप लाइन बिछा देने के बाद भी कॉलोनियों में पानी टैंकर से पानी पहुंचाने के पीछे कमाई ही बड़ा कारण है।

श्री गुप्ता ने दिल्ली जल बोर्ड को मुनाफे वाले संस्थान से बदहाली और कंगाली तक पहुंचाने के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब जनता जान चुकी है कि केजरीवाल के वायदें पूरी तरह झूठे हैं और दिल्ली के लोग भविष्य में ‘आप’ के झांसे में नहीं आने वाली।

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की जनता से बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन के लिए जो भी वायदें किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब भाजपा को आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी और आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ना होगा।

श्री बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में पेयजल के संकट समाप्त करने के लिए केजरीवाल सरकार ने बहुत से वायदें किए जिनमें वजीराबाद के पास दो बांध बना कर यमुना के जल को एकत्र करना, पल्ला से वजीराबाद तक यमुना किनारे किसानों से भूमि लेकर तलाब बनाना ताकि वर्षा जल को बचाया जा सके और 132 नए रैनी कुंओं को स्थापित करना शामिल है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हिमाचल और मुरादाबाद से क्रमशः 200 एम.जी.डी. और 140 एम.जी.डी. कच्चा पानी लाने का वायदा भी किया था, लेकिन ये सभी वायदें हवा हवाई हो गए।

श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि ‘आप’ सरकार दिल्ली को सिर्फ पानी ही नहीं हर क्षेत्र में खोखला कर चुकी है। सरकार पिछले सात सालों में कोई स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस तक नहीं खरीद पाई। कोरोना काल में भी केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर दिल्लीवालों की जान बचाने का काम करना पड़ा क्योंकि केजरीवाल सरकार के विधायक तो ऑक्सीजन को ही बेचने में जुटे थे। मुख्यमंत्री केजरीवाल की इस्तीफा की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अब चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार सत्ता छोड़े।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार