सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भारत में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल: ICMR

आईसीएमआर के वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में 14 जगहों के करीब 1500 स्वयंसेवकों को शामिल किया गया है.

Abhishek Lohia
  • Jul 15 2020 10:57PM
कोरोना के खिलाफ विश्वव्यापी लड़ाई में भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही भारत कोरोना वैक्सीन विकसित करने की दौड़ में दुनिया में सबसे आगे के देशों में शामिल रहा है. भारत बायोटेक और सेरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही जायडस कैडिला की वैक्सीन का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारत बायोटेक और आईसीएमआर की वैक्सीन कोवाक्सिन के ह्यूमन ट्रायल शुरू भी हो चुके हैं. इन दोनों कंपनियों के कोरोना वैक्सीन के पहले और दूसरे फेज के ट्रायल शुरू हो चुके हैं.

आईसीएमआर के वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में 14 जगहों के करीब 1500 स्वयंसेवकों को शामिल किया गया है. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा, "वैक्सीन की उत्पादन क्षमता के मामले में भारत और चीन ही इतने सक्षम हैं कि बड़े पैमाने पर कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन बना सकें. दुनिया के एक बड़े हिस्से में इस्तेमाल होने वाली 60 फीसदी वैक्सीन भारत में ही बनकर जाती हैं." कोरोना के टीके के पहले चरण के इस ह्यूमन ट्रायल को सेफ्टी एंड स्क्रीनिंग कहा जा रहा है. स्वस्थ लोगों के शरीर पर हो रहे इस वैक्सीन ट्रायल में यह जांच की जाएगी कि वैक्सीन से संक्रमण का कोई खतरा तो नहीं है. साथ ही यह भी जांचा जाएगा कि लिवर और कोविड19 पर इस वैक्सीन का क्या असर पड़ रहा है?

आईसीएमआर के मुताबिक, पहले चरण के इस ह्यूमन ट्रायल में वैक्सीन का डोज कम दिया जायेगा. ह्यूमन ट्रायल के लिए जो एक नया प्रोटोकॉल जोड़ा गया है, उसके मुताबिक, आईसीएमआर इस ट्रायल में शामिल होने वाले वॉलेंटियर्स का एंटीबॉडी टेस्ट भी करेगा. इस ट्रायल से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि वॉलंटियर्स को भविष्य में कभी कोरोना का संक्रमण होगा या नहीं. इन स्वयंसेवकों को आगे होने वाले वैक्सीन ट्रायल में शामिल करना इसी बात पर निर्भर करेगा.

भारत में बन रही कोरोनावायरस वैक्सीन की टॉक्सीसिटी स्टडी सफल रही है, यह चूहे और खरगोश पर की गई है. स्टडी से मिलने वाले आंकड़े डीसीजीआई को सौंप दिए गए हैं, उसके बाद दोनों कंपनियों के टीके के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी इसी महीने की शुरुआत में मिल गई थी.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार