सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गौवंशों से भरी ट्रक पुलिया से नीचे गिरी, 19 गौवंशों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ में गौवंश तस्करी का मामला चरम पर

Yogesh Mishra
  • Jun 23 2021 11:37PM

छत्तीसगढ़ में गौवंश तस्करी के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। गौतस्कर धड़ल्ले से राज्य के गौवंशों को काटने ले जा रहे हैं। ऐसे में गौवंश तस्करी की घटनाओं के बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुधवार को गौवंशों से भरा ट्रक पुलिया से नीचे जा गिरा। हादसे में 19 गायों की मौत हो गई। जबकि 9 गाय घायल हुई हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने क्रेन की मदद से गायों को बाहर निकलवाया और उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर भाग रहा था। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।



ड्राइवर की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही पूछताछ में पता चल सकेगा कि इतनी गायों को कहां से लेकर आ रहा था और कहां ले जा रहा था।

गौवंशों को भरकर ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया। इससे बचने के लिए चालक तेज रफ्तार से भागा, लेकिन चिरई पानी पुल के पास अचानक कोई गौवंश आ जाने से उससे टक्कर हो गई। इसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया से नीचे जा गिरा। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसे में 19 गायों की मौत हो गई। वहीं 9 घायल हैं।


संख्या का पता नहीं
पुलिस ने हादसे के बाद मौके पर क्रेन, JCB और पशु विभाग की टीम को बुलाया गया। इसके बाद गौवंशों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया है। कई गौवंश भी जंगल की ओर भाग गए। पुलिस को गौ तस्करी किए जाने की आशंका है। सूचना मिलने पर सांसद गोमती साय भी मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक गौवंशों से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरा है।



पुलिस ने मौके पर क्रेन, JCB और पशु विभाग की टीम को बुलाया। इसके बाद मवेशियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया है।

ट्रक में कितने मवेशी थी, इसकी कोई जानकारी नहीं
पुलिस ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरा। इसके बाद मवेशी निकल गए भाग गए। संभावना है कि आधे से ज्यादा मवेशी भाग गए होंगे। ऐसे में ट्रक में उनकी संख्या का पता नहीं चल सका है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही पूछताछ में पता चल सकेगा कि इतनी गायों को कहां से लेकर आ रहा था और कहां ले जा रहा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार