सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

शेयर बाजार में बहार, 36,487 पर सेंसेक्स, निफ्टी 10,763 के पार बंद

आज सावन के पहले दिन निफ्टी 156.30 (1.47%) अंकों की उछाल के साथ 10,763.65 के स्तर पर आज अपने दिन के कारोबार को विराम दिया।

Abhishek Lohia
  • Jul 6 2020 5:14PM
इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला और हरे निशान के साथ बंद हुआ। पूरे दिन बाजार में सावन की हरियाली छाई रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 465.86 अंकों की बढ़त के साथ 36,487.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 10750 के स्तर के ऊपर बंद हुआ। आज सावन के पहले दिन निफ्टी 156.30 (1.47%) अंकों की उछाल के साथ 10,763.65 के स्तर पर आज अपने दिन के कारोबार को विराम दिया।

निफ्टी 50 के 40  शेयर आज हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 से 25 स्टाक बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के टॉप गेनर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे स्टॉक प्रमुख रहे तो वहीं टॉप लूजर में बजाज ऑटो, गेल, एयरटेल और विप्रो जैसे स्टॉक रहे। वहीं अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी फार्मा को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी बैंक 1.59 फीसद,  पीएसयू बैंक 1.26 फीसद, रियलिटी इंडेक्स 3.0 फीसद , निफ्टी ऑटो 2.88 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.41 फीसद,  आईटी 1.17 फीसद, प्राइवेट बैंक 1.57 फीसद, मेटल 2.47, एफएमसीजी 0.39 फीसद और  मीडिया 0.45  फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ।

सावन के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। सेंसेक्स 292 अंकों की बढ़त के साथ 36,313.46 के स्तर पर आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। वहीं निफ्टी भी 10,614.95 के स्तर पर खुला। सावन की तरह पहले सोमवार को सेंसेक्स के अधिकतर स्टॉक पर हरा रंग छाया हुआ है। सेंसेक्स के बोर्ड पर हरियाली दिख रही थी। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एयरटेल, एसबीआई, कोटक बैंक, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत सेंसेक्स के 28 स्टॉक हरे निशान के साथ खुले।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी बैंक,  पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज,  आईटी, प्राइवेट बैंक, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा,  मीडिया जैसे इंडेक्स भी हरे रंग में सराबोर हैं। यानी इन प्रमुख इंडेक्सों में तेजी है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 850.15 अंक या 2.41 प्रतिशत के लाभ में रहा।

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया सोमवार को दो पैसे टूटकर 74.68 पर बंद हुआ। हालांकि, शुरुआती कारोबार में इसमें बढ़त का रुख रहा जो कारोबार समाप्ति तक टिक ना सका।  मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। लेकिन विदेशी पूंजी निवेश, घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये में यह गिरावट थमी रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.53 पर बढ़त के साथ खुला। कारोबार के दौरान इसमें भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और यह 74.52 के उच्चतम और 74.82 के निचले स्तर के बीच घटबढ़ में रहा। अंत में यह पिछले बंद के मुकाबले दो पैसे नीचे रहकर 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.66 पर बंद हुआ था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई के सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में भारतीय बाजार से 3,741 करोड़ रुपये की निकासी की है। विश्लेषकों का मानना है कि इसका कारण मुनाफा वसूली और पिछले कुछ दिनों में रुपये में आई तेजी है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से तीन जुलाई के दौरान शेयरों से 3,959 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की, जबकि उन्होंने इस दौरान बांड में 218 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। इस तरह समीक्षाधीन अवधि के दौरान 3,741 करोड़ रुपये की कुल शुद्ध निकासी की गई।

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,37,508.61 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 850.15 अंक या 2.41 प्रतिशत के लाभ में रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,294.89 करोड़ रुपये बढ़कर 8,25,149.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार