सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

बिहार लोक सेवा आयोग में इस बार 100 मुस्लिम अभ्यर्थियों का चयन.. संभालेंगे SDM, DSP से ले कर इंस्पेक्टर के पद

पिछली बार के मुकाबले इस बार अधिक रहा प्रतिशत चयन का.

Rahul Pandey
  • Jun 10 2021 10:57AM
आखिरकार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने रविवार को बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) का अंतिम परिणाम घोषित कर ही दिया है। इस बार के परिणाम ठीक उसी प्रकार से मिलते जुलते हैं जिस प्रकार से UPSC की परीक्षाओं के परिणामों में परिवर्तन देखा जा रहा है।

इस बार भी मुस्लिम अभ्यर्थियों ने अप्रत्याशित रूप से भारी सफलता पाई है और लगभग 100 मुस्लिम अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा.. जारी हुई लिस्ट के अनुसार, ओम प्रकाश गुप्ता ने बीपीएससी सीसीई परीक्षा में टॉप किया, जबकि विद्यासागर और अनुराग आनंद ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

 बीपीएससी की विभिन्न सरकारी विभागों में 1465 रिक्त पदों को भरने की इस 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में कुल 1454 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए है। इसके लिए लगभग 3 लाख प्रतियोगी छात्र मैदान में थे..

मज़हबी आधार पर देखा जाय तो इस बार के परीक्षा में मुस्लिमो को खुशखबरी है. कुल पास हुए 1454 प्रतियोगियों में से 100 सफल मुस्लिम रहें। मुस्लिम वर्ग के लिए ये परिणाम पिछली परीक्षा के मुकाबले काफी उछाल भरे हैं.

पिछली बार बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुए मुस्लिम अभ्यर्थियों का प्रतिशत 5.7% था तो अब इस बार यही प्रतिशत 6.9% है जिसमे 1.2% की बढोत्तरी है । मुस्लिम अभ्यर्थियों ने सर्वाधिक रेवेन्यू विभाग में सफलता पाई है जिसमे 42 मुस्लिम अधिकारी चयन हुए हैं..

इसी के साथ दूसरे नम्बर पर सप्लाई इंस्पेक्टर का पद रहा जिसमे 13 मुस्लिम उम्मीदवार सफल हुए हैं. हैरानी की बात है कि जिला अल्पसंख्यक वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कोई मुस्लिम चयनित नही हो पाया है..

ये है लिस्ट-

बिहार प्रशासनिक सेवा- SDM / SDO

• आशना
• अशमा खातून

बिहार पुलिस सेवा, DSP  

• मोहम्मद आदिल बेलाल
• फैसल रजा
• मोहम्मद शाहनवाज अख्तर
• अमन
• रजिया सुल्ताना

बिहार कमर्शियल टैक्स ऑफिसर

• मोहम्मद वसीम


सब रजिस्ट्रार / ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार
• मोहम्मद शादाब आजम

असिस्टेंट डायरेक्टर / सोशल सिक्योरिटी

• मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन


डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर

• शाहबाज हुसैन

असिस्टेंट रजिस्ट्रार, को-ऑपरेटिव सोसायटी

• सफदर रहमान
• आकिब जावेद


सेक्शन ऑफिसर, बिहार लेजिस्लेटिव असेंबली
• रुशदा रहमान

प्रोबेशन ऑफिसर, बिहार प्रोबेशन सर्विसेज
• मोहम्मद शोएब जमान
• आमिल रजा
• शफकत तौफीक

असिस्टेंट डायरेक्टर, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट
• मोहम्मद जफर
• आफताब करीम
• मोहम्मद नाजिश अली
• साकिब अहमद


रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर
• सरीना आजाद

लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर
• काशिफ़ नवाज
• जाहिद अख्तर अंसारी


रेवेन्यू ऑफिसर

• मोहम्मद साबिहुल हसन
• नादिर वकार अय्यूबी
• मोहम्मद अफरोज आलम
• मोहम्मद सरफराज अहमद
• एनामुल हक
• आफताब आलम
• मोहम्मद ताबिश हसन
• अरशद मदनी
• मोहम्मद अतहर जमील
• आमिर हुसैन
• मोहम्मद आसिफ हुसैन
• नुरुल आरफीन
• ऐमन फातमा
• मोहम्मद रईस आलम
• मोहम्मद नौशाद हैदर
• सबीहा सदफ सादिया
• मोहम्मद साकिब अलाउद्दीन
• मोहम्मद एजाज आलम
• शादाब आलम
• अजमत अली अंसारी
• मोहम्मद शाहबाज अख्तर
• शगुफ्ता परवीन
• मोहम्मद जमशेद
• गुफरान अनवर
• अहमद हसन
•नजमुल हसन
• महफूज आलम
• मोहम्मद नोमान
• मोहम्मद गुफरान मजहरी
• सिमरन आजाद
• मोहम्मद अजहरुद्दीन
• समीना खातून
• सादी रऊफ
• मोहम्मद सरवर आलम
• शहला बारी
• शम्मा परवीन
• सदफ आलम
• खुशबू खातून
• वसीम अकरम
• नाजनी अकरम
• नुजहत
• मोहम्मद सरफराज अहमद

सप्लाई इंस्पेक्टर

• मोहम्मद शाहरुख हुसैन
• खुर्शीद अहमद हुसैन
• मुदस्सिर सबा नज़मी
• आसिफ आलम
• मोहम्मद तय्यब हुसैन
• परवेज आलम
• मोहम्मद इम्तियाज अहमद
• सनोबर खानम
• नूर जहां
• जहां आरा
• जेबा मोबीन
• तब्बू खातून
• मोहम्मद एजाज अहमद

ब्लॉक एससी & एसटी वेलफेयर ऑफिसर

• मोहम्मद सैफुल्लाह
• मोहम्मद कलीम अख़्तर
• आफताब आलम
• अलाऊद्दीन अंसारी
• मोहम्मद मुश्फिक हुसैन
• मोहम्मद कैसर आलम
• अतिया अंजुम
• मोहम्मद वसीम फिरोज़

म्युनिसिपल एक्जीक्यूटिव आफिसर

• सानिया सोनम एजाज़
• मोहिबुल अंसारी
• मोहम्मद शाहिद रज़ा खान

ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर

• मोहम्मद अताउल हक
• शमा बानो
• रूकायिया
• फौजिया गजल
• सिमा खातून

ब्लॉक माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर

• सलीम जावेद
• मासूमा खानम
• अफ़रोज़ अख़्तर
• खुशबू आज़म
• शरबाह तरन्नुम

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार