सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी! सेंसेक्स में 350 अंकों की बढ़त

शुरूआती कारोबार में BSE के 30 शेयर में से 25 बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. इससे पहले वीकली एक्सपायरी के दिन Sensex 272 अंकों की छलांग लगाकर 48,949 के स्तर पर बंद हुआ था. NSE Nifty 121 अंक बढ़त के साथ 14,739 पर बंद हुआ था.

Sudarshan News
  • May 7 2021 11:11AM
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market Today) बढ़त के साथ खुले. शुक्रवार को BSE Sensex 350 अंक यानी 0.72 फीसदी बढ़त के साथ 49,300 पर खुला. वहीं, NSE Nifty में भी बढ़त दिखाई दी. निफ्टी 112 अंक यानी 0.77 फीसदी बढ़त के साथ 14,837 के स्तर पर ओपन हुआ. शुरूआती कारोबार में BSE के 30 शेयर में से 25 बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. इससे पहले वीकली एक्सपायरी के दिन Sensex 272 अंकों की छलांग लगाकर 48,949 के स्तर पर बंद हुआ था. NSE Nifty 121 अंक बढ़त के साथ 14,739 पर बंद हुआ था.

इन शेयरों में दिखी तेजी

BSE पर सुबह 9.25 में इंडसइंड बैंक, M&M, SBI, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, Bajaj fianance, NTPC, Kotak Bank, Maruti, TCS, HDFC, Asian Paints, Reliance जैसे शेयरों में तेजी देखी गई. वहीं, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, बजाज आॅटो, पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट रही. हालांकि, कुछ देर बाद ही इंफोसिस, नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर कारोबार करने लगे.

शुरुआती कारोबार के दौरान, NSE पर SBI LIFE का शेयर सबसे ज्यादा उछला. SBI LIFE के शेयर में 3.93 फीसदी तेजी रही. इसके बाद TATA STEEL का शेयर 3.54 फीसदी और फिर Hindalco के शेयर में 2.64 फीसदी बढ़त रही. इसके बाद इंडसइंड बैंक और JSW STEEL के शेयर बढ़त के साथ गेनर्स में रहे. वहीं लूजर्स वाले शेयर की बात की जाय तो टाटा कंज्यूमर, पावर ग्रिड, Bajaj-Auto, Hero moto corp और BPCL रहे.

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार के दौरान, BSE MidCap 0.26 फीसदी बढ़त और BSE SmallCap में 0.58 की बढ़त रही. निफ्टी बैंक में 1.07 फीसदी की बढ़त और निफ्टी मिड कैप, निफ्टी फाइनेंस में भी बढ़त रही.

2,208 कंपनियों के शेयर कर रहे ट्रेड

BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान, कुल 2,208 कंपनियों के शेयर ट्रेड कर रहे हैं. इनमें 1,540 में बढ़त और 609 में गिरावट है. 94 कंपनियों के शेयर में कोई बदलाव नहीं है. आज का कुल मार्केट कैप 2 करोड़ 11 लाख रुपये है.

आज आएंगे HDFC के नतीजे


आज HDFC के Q4 नतीजे आएंगे. ब्याज आय 11 फीसदी तो मुनाफे में 26 फीसदी का उछाल संभव है. वहीं ULTRATECH के मुनाफे में 49 फीसदी की गिरावट आ सकती है लेकिन MARGIN में सुधार दिख सकता है.

US मार्केट और एशिया से संकेत अच्छे

हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है. अमेरिका में DOW की फिर रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है लेकिन अप्रैल जॉब रिपोर्ट से पहले DOW FUTURES में सतर्क कारोबार हो रहा है. इधर एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है. SGX NIFTY में करीब 50 POINT की तेजी देखने को मिल रही है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार