सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कोरोना से मरने का आंकड़ा मध्यप्रदेश में 364, अकेले इंदौर में 138

अनल़ॉक 1 में डर कम हुआ पर मरीज बढ़े, जबकि लॉकडाउन में डर ज्यादा था और मरीज़ कम

Bharat
  • Jun 3 2020 8:36PM

भारत, मध्यप्रदेश
 

   लॉकडाउन फेज-5 में बाजारों और सड़कों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं। वे हैरान करने वाली हैं। बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ने के साथ सुरक्षा की जमकर अनदेखी की जा रही है। लोगों में न अपनी जान की चिंता है, न दूसरों की। बुधवार सुबह भोपाल में 48, नीमच में 12, जबलपुर में 4 नए केस मिले। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 137 नए मरीज मिले और 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8484 हो गई है और मरने वालों को आंकड़ा 364 पर पहुंच गया। वहीं, अब तक इस बीमारी से 5221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक 1.0 में दुकानें खुलने पर सावधानी रखने के निर्देश दिए हैं लेकिन लोग कम ही इनका पालन करते  दिख रहे हैं। अनलॉक 1 के तीसरे दिन  प्रदेश में  कोरोना की स्थिति में हर तरफ मरीज़ बढ़ रहे हैं।
   अब तक 8 हजार 420 संक्रमित: इंदौर में 3570, भोपाल में 1531, उज्जैन में 692, बुरहानपुर में 304, खंडवा में 251, जबलपुर में 251, नीमच में 230, सागर में 189, खरगोन में 156, ग्वालियर में 139, धार में 125, देवास में 103, मुरैना में 93, मंदसौर में 92, रायसेन में 68, भिंड में 57, बड़वानी में 53, होशंगाबाद और रतलाम में 37-37, रीवा में 35, बैतूल में 28, विदिशा और छतरपुर में 29-29, दमोह मे 26, डिण्डोरी और सतना में 21-21, पन्ना में 20, अनूपपुर में 18, सीधी में 17, छिदंवाड़ा और श्योपुर में 14-14, राजगढ़, आगर मालवा और झाबुआ में 13-13, शहडोल, नरसिंहपुर और अशोकनगर में 12-12, सिंगरौली, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी और सीहोर में 11-11, शाजापुर में 9, बालाघाट और उमरिया में 7-7, मंडला में 4, अलीराजपुर-हरदा-गुना में 3-3, सिवनी में 2 और कटनी में 1 मरीज मिला। ।
और जो मौतें हुई हैं उनकी जानकारी इस प्रकार है
364 मरीजों की मौत: इंदौर में 138, भोपाल में 60, उज्जैन में 58, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 13, जबलपुर में 10, नीमच में 4, सागर में 9, खरगौन में 11, धार में 3, ग्वालियर में 2, देवास में 9, मंदसौर में 8, मुरैना में 1, रायसेन में 3, बडवानी में 1, होशंगाबाद में 3, रतलाम में 1, सतना में 5, दमोह में 3, सीधी में 2, आगर मालवा, झाबुआ, अशोक नगर, छिदंवाड़ा, शाजापुर, दतिया,राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, उमरिया, मंडला में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
   पूरे प्रदेश में यही हालात हैं। जबकि राज्य सरकार जून-जुलाई में कोरोना संक्रमित की संख्या सबसे ज्यादा होने की आशंका जता चुकी है।  लेकिन लोगों में डर का ना होना इस बात की ओर जरूर  ईशारा कर रहा है कि इस महामारी पर अब बहुत ध्यान देने की जरूरत है।



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार