सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

उत्तर-प्रदेश सरकार दे रही है श्रमिको को काम दामों में श्रमिक कालोनिया

आज गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,आज सदन में,अपने बजटीय भाषण में,अपनी विधानसभा अन्तर्गत समस्याओं को पटल पर उठाया।अपने संविधानिक अधिकारों अन्तर्गत विधायक ने,श्रमिक कोलोनियों के स्वामित्व का मसला विधानसभा में उठाया।

धर्मेंद्र सिंह राठौर
  • Mar 1 2021 7:18PM
आज गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,आज सदन में,अपने बजटीय भाषण में,अपनी विधानसभा अन्तर्गत समस्याओं को पटल पर उठाया।अपने संविधानिक अधिकारों अन्तर्गत विधायक ने,श्रमिक कोलोनियों के स्वामित्व का मसला विधानसभा में उठाया।
विधायक ने (हाउस) सदन में कहा कि,ऐशिया की सबसे बड़ी श्रमिक कालोनी का,सबसे बड़ा भाग, मेरी विधानसभा में है।जिसमें काफ़ी गरीब लोगों का पीड़ियों से यहाँ निवास है।चूँकि मेने,स्वयं अपने माता-पिता ,परिवार के साथ,अपने पूरे जीवन को,बचपन से,यानि जीवन के 42 वर्ष,भारी अभावों में,श्रमिक (लेबर)कालोनी में बिताया है।शास्त्री नगर की कालोनी में ही रहकर शादी हुई और बच्चों का भी वहीं जन्म हुआ।मेरे परिवार की 03 पीड़ी कोलोनी में रहें है।ठीक इसी प्रकार,3 से 4 पीड़ी के लोग आज भी इन्ही श्रमिक कोलोनी में रह रहे हैं।मुझसे बेहतर वहाँ के निवासियों का (श्रमिक कोलोनी) का दर्द,दूसरा कोई नही बता सकता।मेरा इस सदन के माध्यम से सरकार से माँग है कि,लेबर कोलोनी का स्वामित्व वहीं के मौजूदा निवासियों को,मात्र छोटे से टोकन मनी को लेकर,मालिकाना हक़ दे दिया जाए।इससे उ.प्र. के श्रमिक कालोनी निवासी,लाखों गरीब जनता को भी राहत मिलेगी और सरकार को आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार