सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Lockdown 5.0: अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं

इस बीच जो सबसे बड़ी राहत दी है वो ये है कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. एक से दूसरे राज्य में जाने का प्रतिबंध हटा लिया गया है.

Abhishek Lohia
  • May 30 2020 11:46PM

भारत सरकार ने शनिवार को कंटेनमेंट जोन में राष्ट्रव्यापी बंद को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. इस बार जिन गतिविधियों में प्रतिबंध लगाया गया था, उन्हें अलग-अलग चरणों के हिसाब से दोबारा खोला जाएगा. हालांकि इस बीच जो सबसे बड़ी राहत दी है वो ये है कि अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. एक से दूसरे राज्य में जाने का प्रतिबंध हटा लिया गया है. राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे, लेकिन शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. कहीं आने जाने से पहले किसी की कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी. 

लॉकडाउन 5 के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करते हुए केंद्र ने शनिवार को कहा कि इंटर-स्टेट या लोगों और सामानों के राज्य के भीतर आने-जाने के लिए अलग से अनुमति, अनुमोदन या ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी. अगर कोई राज्य या केंद्र शासित प्रदेश आवाजाही को लेकर नियम जारी करता है, तो उस राज्य को एडवांस में अपने निर्णय को प्रचारित करना आवश्यक होगा. केंद्र ने एक बयान में कहा, “व्यक्तियों और वस्तुओं के एक राज्य से दूसरे राज्य या राज्य के अंदर आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इस तरह की आवाजाही के लिए कोई अलग अनुमति / अनुमोदन / ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी.

राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के नए चरण में अगर राहतों की बात करें तो पहले चरण में धार्मिक स्थल, सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां, अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल्स को आठ जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं दूसरे चरण में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान आदि खोले जाएंगे.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार