सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

COVID-19: भारत में डबलिंग रेट 13.3 दिन से बढ़कर 15.4 दिन हुआ

इस समय देश में 86,422 एक्टिव केस (यानी जिनका इलाज चल रहा है) हैं जबकि 4,971 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Abhishek Lohia
  • May 30 2020 8:18PM

देश में कोरोना को लेकर शनिवार को अच्छी और बुरी दोनों खबर मिली. एक तरफ सबसे ज्यादा नए मरीज और मौत तो वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और एक्टिव केस भी कम हुए है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,73,763 पहुंच गई. इस समय देश में 86,422 एक्टिव केस (यानी जिनका इलाज चल रहा है) हैं जबकि 4,971 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं इस संक्रमण से अब 82,369 मरीज ठीक हुए है. शनिवार को देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा नए मामले और मौत हुईं. पिछले 24 घंटे में 265 मरीजों की मौत हुई जबकि 7964 नए मामले आए हैं.

खास बात ये है की जहां एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज और मौत के मामले सामने आए है वहीं एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 11,264 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस समय देश में रिकवरी रेट 47.40% है जबकि शुक्रवार को ठीक होने की दर 42.89% थी यानी एक दिन 4.51% की बढ़ोतरी.

वहीं एक्टिव केस की बात करें तो उसमें भी कमी देखने को मिली है. शुक्रवार 29 मई को भारत में 89,987 एक्टिव केस थे यानी जिनका इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को एक्टिव केस में कमी आई. शनिवार यानी 30 मई को एक्टिव केस 86,422 थे. इसका मतलब संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या बढ़ रही है और एक्टिव केस में कमी आ रही है. 29 मई तक सिर्फ 2.55% मरीज आईसीयू में, 0.48% मरीज वेंटिलेटर पर और 1.96% ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

इस बीच भारत में डबलिंग रेट 13.3 दिन से बढ़कर 15.4 दिन हो गया है. वहीं मृत्यु दर 2.86% है. भारत में अब तक 36,12,242 टेस्ट किए जा चुके है जबकि पिछले 24 घंटे में 1,26,842 सैंपल लिए गए है. फिलहाल भारत में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं वहीं ठीक होनेवालों की संख्या भी बढ़ती का रही है. वहीं दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर काफी कम है और रिकवरी रेट अच्छा है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार