सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

लगातार 3 बार ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले भारतीय हॉकी के महानतम सितारे बलबीर सिंह सीनियर का निधन

2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' बलबीर सिंह के जीवन पर ही आधारित थी. उसमें बलबीर का किरदार सनी कौशल ने निभाया था.

Abhishek Lohia
  • May 25 2020 10:31AM

भारतीय खेल इतिहास के महानतम एथलीट में से एक और ओलंपिक में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के कप्तान बलबीर सिंह सीनियर का निधन हो गया. बलबीर सिंह 95 साल के थे. उनका पिछले कई दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. फोर्टिस अस्पताल के डाइरेक्टर डॉक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह ने सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे अंतिम सांस ली. बलबीर के परिवार में उनकी बेटी सुशबीर और 3 बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं.

3 बार जीता हॉकी का ओलंपिक गोल्ड
बलबीर को आजाद हिंदुस्तान के सबसे महान खिलाड़ियों में माना जाता है. वो लगातार 3 बार ह़ॉकी का ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में उनकी कप्तानी में भारत ने गोल्ड जीता था. उस दौरान भारतीय टीम ने कुल 38 गोल किए थे जबकि एक भी गोल नहीं खाया था.

बलबीर का जन्म 31 दिसंबर 1923 को पंजाब के हरिपुर खालसा में हुआ था. उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में हॉकी के सबसे महान खिलाड़ियों में माना जाता है. बलबीर भारत की आजादी के बाद 1948 में लंदन में हुए ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे.

1948 वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ भारतीय टीम के 4 में से 2 गोल बलबीर ने ही किए थे. इसके बाद 1952 (हेल्सिंकी) और 1956 (मेलबर्न) में भी भारत ने लगातार 2 और गोल्ड जीते थे.

1952 के फाइनल में बनाया रिकॉर्ड आज भी कायम
हेल्सिंकी ओलंपिक में बलबीर ने अपना कहर ढाया और पूरे टूर्नामेंट में 13 गोल किए. इनमें से सेमीफाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ हैट्रिक दागी थी. वहीं फाइनल में भारत ने नीदरलैंड्स को 6-1 से हरा दिया. इनमें से 5 गोल अकेले बलबीर ने दागे थे. ये फाइनल में एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड है जो आज तक कायम है.

इसके बाद उन्होंने कोचिंग में भी अपना कमाल दिखाया. 1971 में हुए पहले हॉकी वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम के कोच थे, जिसमें भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके बाद 1975 में हुए वर्ल्ड कप में भी वो टीम के कोच और मैनेजर थे. भारत ने इस बार गोल्ड अपने नाम किया. इसके बाद से भारत ने एक भी बार वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.

अभिनव बिंद्रा ने जताया दुख
भारत के सर्वश्रेष्ठ ओलंपियन के निधन पर भारत के एक और महान ओलंपियन और इकलौते ओलंपिक गोल्ड विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने शोक जताया. बिंद्रा ने उन्हें सच्चा रोल मॉडल बताया.

बिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, "भारत के सबसे शानदार ओलंपियनों में से एक बलबीर सिंह सीनियर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके जैसे एथलीट और रोल मॉडल बहुत कम मिलते हैं. मेरे लिए सम्मान की बात है कि उन्हें जानने का मौका मिला. मुझे उम्मीद है कि उनका उदाहरण दुनियाभर के एथलीटों के लिए प्रेरणा का काम करेगा."

2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' बलबीर सिंह के जीवन पर ही आधारित थी. उसमें बलबीर का किरदार सनी कौशल ने निभाया था.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार