केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस दौरान वह चुनावी राज्य में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11:00 बजे झारखंड के कोकपाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह 1:00 बरकट्ठा में जाएंगे। वहीं दोपहर 2:30 पर चतरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।