इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने पाक्सो एक्ट-2012 में वांछित अभियुक्त को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल भड़सार चौराहे के पास, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर में अभियुक्त आकाश निषाद के मौजूद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।
अभियुक्त आकाश निषाद की गिरफ्तारी हेतु महाराष्ट्र पुलिस (Maharasthra Police) द्वारा एसटीएफ से सहयोग मांगा गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में सत्य प्रकाश सिंह निरीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। आज दिनांक 12-10-2024 को उप निरीक्षक यशवंत सिंह, मुख्य आरक्षी महेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी आशुतोष कुमार तिवारी, एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर एवं एपीआई महेश राडे़भात, पुलिस हवलदार सुनील पवार, पुलिस नायक रविन्द्र हासे महाराष्ट्र पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
इस दौरान जानकारी मिली कि थाना मानपाड़ा, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र में पंजीकृत पॉक्सो एक्ट-2012 से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश निषाद भड़सार चौराहे के पास मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।