बिहार के सारण में जिहादियों ने सरेआम देश विरोधी हरकत की है। यहाँ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के वास्तविक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई है। सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में तिरंगा लहराया गया, जिसमें अशोक चक्र की जगह पर चंद और तारा बना था।
जिले के जलालपुर प्रखंड के कोपा बाजार में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में तिरंगे के साथ छेड़छाड़ के आरोपियों पर एसपी सारण डॉ. कुमार आशीष ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया और विवादित झंडा जब्त कर लिया है।
वीडीओ हो रहा वायरल
जानकारी के मुताबिक, रविवार को पूरी रात चले जुलूस के बाद सोमवार को जब जश्न मनाने के लिए जुलूस बनाकर सड़क पर निकले तो उनके जुलूस का एक वीडियो सामने आया जिसमें अशोक चक्र की जगह चांद-सितारा लगा दिखा। यह वीडीओ सुबह से ही वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। इसके बाद माहौल गरमा गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोपा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की और कोपा बाजार निवासी रकीब पठान और मोहम्मद कैफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
पिकअप सहित झंडा जब्त
वहीं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पूछताछ जारी है। एसपी ने कहा है कि, कोपा में ईद ए मिलादुन्नबी के जुलूस में तिरंगा झंडा फहराये जाने के मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन समेत विवादित झंडे को जब्त कर लिया और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।