भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। इस तिथि को अनंत चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस शुभ अवसर पर गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है। साथ ही इस दिन जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु की पूजा का भी विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि गणेश विसर्जन के दौरान नियमों का पालन न करने से साधक शुभ फल पाने से वंचित रह जाता है। आइए जानते हैं गणेश विसर्जन के नियमों के बारे में।
अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त/ गणपति विसर्जन शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 16 सितंबर 2024 को दोपहर 03:10 बजे हो रहा है। वहीं यह तिथि 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, मंगलवार को मनाई जाएगी।
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त इस प्रकार है-
सुबह का मुहूर्त - सुबह 09 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक।
दोपहर का मुहूर्त - दोपहर 03 बजकर 19 मिनट से लेकर 04 बजकर 51 मिनट तक।
शाम मुहूर्त- दोपहर 07 बजकर 51 मिनट से लेकर 09 बजकर 19 मिनट तक।
रात्रि मुहूर्त- दोपहर 10 बजकर 47 मिनट से लेकर 18 सितंबर को रात्रि 03 बजकर 11 मिनट तक।
गणेश विसर्जन के नियम
1. गणपति को विसर्जन के लिए ले जाते समय एक बात का ध्यान रखें कि उनका मुख घर की ओर होना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घर की ओर पीठ रखने से भगवान गणेश नाराज हो जाते हैं।
2. गणेश विसर्जन से पहले गणपति बप्पा से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाने की प्रार्थना करें और जाने-अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए उनसे क्षमा मांगें।
3. विसर्जन से पहले भगवान की आरती करनी चाहिए और प्रिय वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए।
4. गणपति बप्पा को शुभ मुहुर्त में विदा करना चाहिए।
5. पूजा के दौरान अर्पित की गई चीजों को भगवान में ही विसर्जित करना चाहिए।
6. भगवान गणेश से अगले वर्ष आने की कामना करनी चाहिए।