शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। मनीष सिसोदिया के बाद अब सीएम केजरीवाल भी जेल से बाहर आने वाले हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच यह खबर आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसके साथ ही विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है। जमानत मिलने के बाद देखिए कौन कर रहा है केजरीवाल का समर्थन और कौन उन पर तंज कस रहा है।
अब बेल वाला CM
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का हवाला दिया जिसमें कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध नहीं माना है। भाजपा नेता का कहना है कि, अरविन्द केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, जेल वाला सीएम अब बेल वाला बन गया। उनमें कोई नैतिकता नहीं बची है। अगर वे सच्चे हैं तो कोर्ट ने शर्तें क्यों लगाईं? SC ने केजरीवाल को आईना दिखाया है। केजरीवाल को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।