उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकरनगर में आज यानी रविवार को 1,231 करोड़ रुपए की 6,778 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास व मंगल दल के सदस्यों को स्पोर्ट्स किट वितरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1,231 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास किया. फिर अंबेडकरनगर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर पहली बार बयान दिया. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा डकैत मारा गया तो इनको बुरा लग गया. चिल्ला रहे हैं, सपाई पेशेवर दंगाई हैं. ये लोग सत्ता को अपनी बपौती मनाते थे.
सीएम योगी ने कहा विरासत में सत्ता मिल सकती है, लेकिन जज्बा और बुद्धि नहीं. सपा में गुंडों की फौज थी, जितना बड़ा गुंडा, उतना बड़ा ओहदा मिलता था. उनको नहीं पता था कि गुंडे-माफिया यमलोक के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. 2017 से पहले पुलिस भागती थी. अब उल्टा हो गया. याद कीजिए, जब 2017 में सरकार बनी थी, तब मैंने कहा था कि अगर किसी भू-माफिया ने कब्जा कर रखा है, तो 24 घंटे के अंदर खाली कर दीजिए. माफियागिरी नहीं चलने दी जाएगी. कानून को ठेंगा दिखाने वालों का काम तमाम होगा.
डकैत मारा जाता है तो सपा कहती है- यह नहीं होना चाहिए
आप देखते होंगे, उनके किसी माफिया शार्गिद को मारा जाता है, तो यह चिल्लाने लगते हैं. जो डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. वहां ग्राहक भी बैठे थे, डकैत उनकी हत्या करके भाग गया. हम उनकी जान को वापस कर पाते क्या? ग्राहक किसी भी जाति का हो सकता था. यादव भी हो सकता था, दलित भी. मुठभेड़ में मारा जाता है, तो सपा को बुरा लग रहा है. यह नहीं होना चाहिए था. फिर पूछिए इनसे क्या होना चाहिए.