सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Haryana Election 2024: CM केजरीवाल ने हरियाणा वालों को दिया बड़ा तोहफा... तो सिसोदिया ने लगाई गारंटी की झड़ी, क्या इस चुनावी दांव से होगी 'AAP' की नैया पार?

हरियाणा वालों को तोहफा देते हुए दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली नाथूपुर तक विस्तार का ऐलान कर दिया है.

Geeta
  • Sep 5 2024 10:08AM
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब एक महीना शेष है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी बीजेपी से दिल्ली लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का बदला लेने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. इसी कड़ी में केजरीवाल सरकार ने हरियाणा वालों को तोहफा देते हुए दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली नाथूपुर तक विस्तार का ऐलान कर दिया है.

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान

 

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली नाथूपुर तक विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस बाबत दिल्ली सरकार एक प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी. ताकि निविदा प्रक्रिया शुरू की जा सके.

उन्होंने कहा कि मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23.73 किलोमीटर होगी, जिसमें से 2.72 किलोमीटर हरियाणा में होगी. इस विस्तार में रिठाला और नरेला के बीच 19 स्टेशन होंगे, जिसमें हरियाणा में दो अतिरिक्त स्टेशन होंगे. मंत्री ने कहा कि परियोजना पर 6,230.99 करोड़ रुपये अनुमानित खर्च आएगा. इसके चार साल में पूरा होने की उम्मीद है. 

परिवहन मंत्री ने कहा कि यह गलियारा दिल्ली-हरियाणा सीमा के ग्रामीण इलाकों को मुख्य शहर से जोड़ेगा. अभी इन इलाकों में बसें यातायात का एकमात्र माध्यम है. इन इलाकों से यात्री अब डेढ़ घंटे में मध्य दिल्ली पहुंच सकेंगे. उन्होंने कहा, इस विस्तार से न केवल दो गांवों (कुंडली और नाथूपुर) के लोगों को बल्कि आसपास के सभी गांवों के लोगों को का फायदा होगा.

मनीष सिसोदिया ने भी किए बड़े ऐलान

 

वहीं मनीष सिसोदिया ने हरियाणा स्थित सोनीपत के गन्नौर में मेगा रोड शो के बाद पानीपत में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने केजरीवाल की गारंटिया बता कर चुनावी वादों की लंबी फेहरिस्त लोगों के सामने रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल बजरंगबली के भक्त हैं. जिन पर बजरंगबली की कृपा होती है, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. 

उन्होंने लोगों से कहा कि बहुत जल्द अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. उन्होंने हरियाणा की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा दो. हरियाणा में भी दिल्ली-पंजाब की तरह बिजली के बिल जीरो आएंगे. 

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल, अस्पताल, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए और युवाओं को नौकरी देने की गारंटी दी है. उन्होंने दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली देने समेत अपनी सारी गारंटी पूरी करके दिखाया है और अब हरियाणा की बारी है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल की पांच गारंटियों में सबसे पहला हर बच्चे के लिए अच्छे स्कूल की गारंटी है. बात केवल हरियाणा की नहीं है. आज पूरे देश में केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की सराहना होती है. अगर आप भी अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहते हैं तो इस देश में अच्छी शिक्षा की केवल एक ही गारंटी है. वह है अरविंद केजरीवाल. 

दिल्ली के बाद पंजाब के लोगों ने भरोसा किया तो वहां के स्कूल भी अच्छे हो रहे हैं. इस बार हरियाणा में वोट बच्चे की अच्छी शिक्षा के नाम पर पड़ने जा रहे हैं, क्योंकि स्कूलों को अच्छा करने की केजरीवाल की गारंटी हरियाणा में आ गई है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार