सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

किसानों की करोड़ों की जमीनों में हुआ फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा, लखनऊ से 7 गिरफ्तार

प्रापर्टी डीलर रामसूचित ने फर्जी किसान के नाम करायी धौरहरा गांव की करोड़ो की जमीन बिचौलिये के जरिये तहसील के एक कर्मचारी से हुआ था मोटी रकम देकर करोड़ो की जमीनो के खेल का सौदा ।

Rajat Mishra
  • Sep 5 2024 9:07AM

इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ

 
लखनऊ रियल टाइम खतौनी में बिना किसी आदेश असली किसानो के नाम गायब कर जालसाजो के दर्ज कर दी गयी थी । करोड़ो की जमीन पूरे फर्जीवाड़े में राजस्व निरीक्षक की डिजिटल की का इस्तेमाल हुआ था l पुलिस ने मास्टर माइंड व प्रापर्टी डीलर‌ रामसुचित उर्फ राजन यादव व सविंदाकर्मी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया l 
 
प्रापर्टी डीलर रामसूचित ने फर्जी किसान के नाम करायी धौरहरा गांव की करोड़ो की जमीन बिचौलिये के जरिये तहसील के एक कर्मचारी से हुआ था मोटी रकम देकर करोड़ो की जमीनो के खेल का सौदा । पुलिस बिचौलिये समेत सरकारी कर्मचारी पर भी जल्द शिकंजा कसेगी ।गौरियाकला में चार फर्जी किसानो से लाखो रूपये लेकर मृतक किसान की जमीन दर्ज की गयी थी । दोनो ही गांवो की करोड़ो की जमीनो में बिचौलिये के जरिये एक ही सरकारी कर्मचारी से मोटी डील हुयी थी।। तय रकम मिल‌ने के बाद सरकारी कर्मचारी ने रियल टाइम खतौनी में खेल कराकर फर्जी किसानो के नाम करोड़ो की जमीन दर्ज करा दी थी । एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार