अगस्त महीने के शुरुआत हो चुकी है और इसको लेकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में प्रशासन जुट चुका है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सेना और दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों ने आज यानी शनिवार को बैठक की। अधिकारियों की बैठक में आतंकी हमले जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस बल की तैयारियों पर चर्चा की गई। 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। इस बैठक में पीएम मोदी की सुरक्षा-व्यस्था को लेकर भी बात हुई।
दिल्ली में आज 15 अगस्त को लेकर विशेष बैठक का आयोजन हुआ, जिस बैठक में एनएसजी, एसपीजी, आईबी, सेना और दिल्ली पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में वीवीआईपी (VVIP) की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार आतंकी हमले जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिसबल की तैयारियों पर चर्चा हुई।
आईबी से मांगी जा रही जानकारी
अधिकारियों की आज की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। इस मामले पर खुफिया विभाग उससे सम्बंधित सभी विभागों, सुरक्षा इकाइयों, तमाम फोर्स से जानकारी मांगी गई है। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। देश की शांति और लोगों के खुशहाली से जलने वाले दुश्मनों और विदेशी ताकतों का मंसूबा स्वतंत्रता दिवस जैसे मौकों पर बुरी घटनाओं को अंजाम देने की रहती है। ऐसे में अतिथियों, नागरिकों और विशिष्ट लोगों के सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एजेंसी और विभाग राष्ट्रीय पर्व जैसे मौकों पर हाई अलर्ट पर होती है।