छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां इश्तियाक कुरैशी ने अजय बनकर युवती को बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया. इश्तियाक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया. कोंडागांव पुलिस ने यूपी के कानपुर से इश्तियाक कुरैशी को गिरफ़्तार कर लिया है.
इश्तियाक कुरैशी ने अजय बनकर की दोस्ती
जानकारी के अनुसार जुलाई 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से इश्तियाक कुरैशी ने अजय बनकर युवती से दोस्ती की. इसके बाद दोनों ने मोबाईल नम्बर शेयर किए. फिर दोनों एक दुसरे से बात करते थे. कुरैशी ने अक्टूबर में युवती से कहा शादी करूंगा. युवती के साथ कई बार बलात्कार किया है. युवती से संबंध बनाने के बाद जिहादी फरार हो गया था. फिर उसने अपना संबंध खत्म कर लिया था.
पुलिस ने धर दबोचा
बाद में खोजबीन करने पर युवती को पता चला कि अजय का असली नाम इश्तियाक कुरैशी है. इसके बाद पीड़िता ने इश्तियाक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जिहादी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.
कोण्डागांव पुलिस द्वारा लगातार त्वरित और कड़ी कार्यवाही की जा रही है. इश्तियाक को कोंडागांव पुलिस ने यूपी के कानपुर से गिरफ़्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 376, 417 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसका मॉडल नम्बर सी.पी.एच. 2095 को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा कर लिया है. बता दें कि फरसगांव पुलिस टीम द्वारा आरोपी को साथ लेकर आज दिनांक 13.07.2024 को माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में नरेश साहु थाना प्रभारी, सउनि. राजीव गोटा, आरक्षक अजरंग बघेल, फरसुराम मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.