राजस्थान में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने बजट पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि, "उनकी सरकार 5 साल में 4 लाख पदों पर सरकारी नौकरी देने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल यानी 2024 के 70 हजार टारगेट को भी बढ़ा दिया गया है।"
वित्त मंत्री दिया कुमानी ने आगे कहा कि, "इस साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है। सरकारी और निजी क्षेत्रों में कुल 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है।"
रोजगार पर राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान
बता दें कि, राजस्थान में बजट पेश किया जा रहा है। इस दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, "हर साल समयबद्ध तरीके से भर्ती परीक्षाएं करवाकर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। युवा नीति 2024 लाने की घोषणा भी की गई। अपने पहले पूर्ण बजट में रोजगार पर विशेष फोकस करते हुए दिया कुमारी ने सरकारी और निजी क्षेत्रों में 10 लाख रोजगार देने की बात कही।"
उन्होंने आगे कहा कि, "युवाओं के विकास के लिए स्किल अपग्रेडेशन किया जाएगा। सरकारी और निजी क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।"
वित्त मंत्री ने कहा कि, युवाओं को एआई आधारित काउसंलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। युवाओं को कौशल क्षमता का विकास करने के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी लाई जाएगी। पाठ्यक्रमा में बदलाव करते हुए दो साल में 1.50 लाख युवाओं की ट्रेनिंग कराई जाएगी। राजस्थान के युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने अटल उद्यमी योजना की घोषणा करती हूं। चयनित स्टार्टअप्स को 10 करोड़ रुपए तक की फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी। स्टार्टअप्स को काम दिया जाएगा और इसके लिए अलग से फंड की व्यवस्ता की जाएगी।
तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने तकनीकी शिक्षा पर भी बजट में बात की है। उन्होंने कहा कि, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 20 ITI और 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलो जाएंगे। भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के इंजीनियरिंग कॉलेज को अपग्रेड करके राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलडी की घोषणा की गई। इन पर करीब 300 करोड़ रुपए की लागत आएगी।