देशभर के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। इसमें बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित देश के 7 राज्य शामिल है। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा, उनमें से कुछ सीटें ऐसी है। जो लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई है। कई ऐसे विधायक है जो लोकसभा चुनाव लड़ा है। जिसमें विजयी होने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, कुछ सीटें ऐसी भी है जहां के विधायकों के निधन हो गए है। इससे भी सीटें खाली हुई है। आज उन सभी सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और इसके नतीजें 13 जुलाई को आने है।
किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव
बता दें कि, बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जलंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ सीटों पर भी आज चुनवा हो रहा है। इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय किया गया था। इस उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
बिहार के रूपौली में आमने-सामने NDA-इंडी ब्लॉक
बता दें कि, बिहार में भी आज उपचुनाव हो रहा है। बिहार में लोकसभा चुनाव में NDA की जबरदस्त जीत हुई थी। इस जीत के बाद एक बार फिर से चुनावी मैदान में एनडीए और इंडी गठबंधन आमने-साणने है। रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। चुनावी मैदान में जनता दल यूनाइटेड और राजद के बीच टक्कर है। JDU ने रुपौली सीट से कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती पर भरोसा जताते हुए राजद उम्मीदवार बनाया है। रुपौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी गंगोता समाज की है। इसी समाज से बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दोनों आते है।