हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, समीप एक महिंद्रा थार गाड़ी अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर गई. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
रावी नदी में थार गिरने से दो की मौत, एक घायल
बता दें कि जिला मुख्यालय चंबा के सरोल में एक थार आधी रात को गाड़ी सरोल-सिद्धपुरा मार्ग से गुजर रही थी. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास थार अनियंत्रित होकर 200 फीट सड़क से नीचे रावी नदी में जा गिरी. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य गाड़ी सवार घायल हो गया.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान गाड़ी का ड्राइवर दिव्यांशु निवासी चंबा और जांदू निवासी राजस्थान के रूप में हुई है. जबकि सरोल गांव का रहने वाला दिव्यम घायल हादसे में घायल हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस सदर चंबा की टीम मौके पर पहुंच गई है.
मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और घायल को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.