सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे
Committed to Seva, ensuring Sushasan... 🇮🇳 After being sworn in as Prime Minister for the third time, PM Shri @narendramodi signed his first file authorising the release of 17th instalment of PM Kisan Nidhi. This will benefit 9.3 crore farmers across the country. pic.twitter.com/BV2u35NBwW — BJP (@BJP4India) June 10, 2024
Committed to Seva, ensuring Sushasan... 🇮🇳 After being sworn in as Prime Minister for the third time, PM Shri @narendramodi signed his first file authorising the release of 17th instalment of PM Kisan Nidhi. This will benefit 9.3 crore farmers across the country. pic.twitter.com/BV2u35NBwW
एक्शन मोड में मोदी कैबिनेट
बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने को अधिकृत करने वाली अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. इससे देशभर के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा. पीएम मोदी ने आज दो अहम फैसले लिए है.
ये दोनों फैसले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिए गए हैं. पहले बड़े फैसले के तहत मोदी कैबिनेट के पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दो करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी मिलेगी. वहीं, दूसरे बड़े फैसले के तहत इस योजना में लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता में करीब 50 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है.
पीएम मोदी ने किसानों से जुड़े लिए फैसले
ये फाइल पीएम किसान निधि सम्मान योजना से जुड़ी हुई है. पीएम मोदी ने पीएम किसान निधि सम्मान योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर साइन किए हैं. इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होने वाला है.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित है. इसलिए ये वाजिब था कि पहली फाइल जिस पर साइन किया जाना है, वह किसानों के कल्याण से जुड़ी हुई है. हम आने वाले समय में किसानों के लिए और कृषि सेक्टर के लिए ज्यादा ये ज्यादा काम करना चाहते हैं.
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प
'जो कल होना है वो आज ही हो जाए': जनसंवाद से धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी की इस्लामी आतंकियों को चुनौती.. सोए हिंदुओं को झकझोर देने वाला शो- सर काटो या सीमा लाँघो
बुधनी अग्निकांड पीड़ितों से मिले शिवराज सिंह चौहान, 9 लाख से अधिक की सहायता राशि स्वीकृत
पहलगाम मे हिंदुओं के हत्यारों को झारखंड से शाबासी, मदरसे वाला नौशाद गिरफ्तार; दुबई की सिम पर चल रहा था सोशल हैंडल.. लिखा- थैंक यू पाकिस्तान, अल्लाह तुम पर रहम करे
पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में पहली सर्वदलीय बैठक, खुफिया एजेंसियों के सभी चीफ भी मौजूद
असम राइफल्स पब्लिक स्कूल और प्रोजेक्ट एम्पैथी ने लैटकोर, शिलांग में दो दिवसीय एम्पैथी कला महोत्सव का किया आयोजन