सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

चक्रवाती तूफान रेमल तेजी से बढ़ रहा है आगे, 26 मई को पश्चिम बंगाल में देगा दस्तक

चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह चक्रवाती तूफान रविवार शाम तक पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा।

Ankur Pratap
  • May 25 2024 6:45PM
चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह चक्रवाती तूफान रविवार शाम तक पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र पर गहरा दबाव बन रहा है। यह पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्व दिशा में लगभग 440 किमी पर स्थित है। यह डीप डिप्रेशन 25 मई की शाम तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई को पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरेगा।

चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगा

रेमल चक्रवाती तूफान के कारण से लगभग 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, झारखंड और उत्तर पूर्व के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं अधिक बारिश की भी संभावना है। इन इलाकों में 26 मई से 28 मई तक बारिश होगी। साथ ही, तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा।

मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी दी गई है 

यह भी संभव है कि इसकी रफ्तार और तेज हो। जिसके वजह से 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। तूफान के आने से समुद्र में डेढ़ मीटर तक लहरें उठ सकती हैं। जिसके कारण से मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी दी गई है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए सभी बचाव दलों को सचेत कर दिया गया है ताकि अगर कोई जरूरत हो तो वे अविलंब बचाव कार्य में जुट जाएं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार