'बिहार के लोगों में राजनीति का आकलन करने का अद्भुत सामर्थ्य है', काराकाट में बोले पीएम मोदी
बिहार के काराकाट में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हमला बोला, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी मंच से खुली चुनौती दे डाली।
बिहार के काराकाट में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हमला बोला, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी मंच से खुली चुनौती दे डाली। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में हिंदुस्तान के हर कोने में गया हूं। उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि बिहार के लोगों में राजनीति का आकलन करने का अद्भुत सामर्थ्य है। पीएम मोदी काराकाट लोकसभा सीट के डेहरी स्थित हवाईअड्डा मैदान में एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
नक्सलियों ने सबको डराकर रखा था
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के राज में नक्सलियों ने सबको डराकर रखा था। लेकिन, मोदी नहीं डरता। इसलिए, आज नक्सलियों की पुरजोर सफाई चल रही है। यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे। ये कहते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डाला, तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे। मोदी डरता नहीं है। जिसने चोरी की है, जिसने गरीबों को लूटा है, वो कितना ही बड़ा शहंशाह क्यों न हो, कितना ही बड़ा शहजादा क्यों न हो, उसको जेल में जाना ही पड़ेगा। दशकों तक इनकी पूरी राजनीति, डरो और डराओ के मंत्र पर चली है। लेकिन, मोदी ने इनके डर का गुब्बारा फोड़ दिया है।
मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुसकर मारो
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये डरपोक कांग्रेस और आरजेडी वाले कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, इसलिए उससे डरो। इन डरपोक लोगों के कारण ही पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे, भारत पर हमला करके चले जाते थे। मोदी इनकी तरह डरता नहीं है। मोदी ने सेना को कहा कि जाओ घर में घुसकर मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प