मध्य प्रदेश के दमोह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, बांसा तारखेडा गांव में गाय माता की हड्डियों से भरे एक वाहन को हिंदू संगठनों ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि वाहन में बड़ी मात्र में गोवंश की हड्डियां और कुछ मांस भी बरामद की गई है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने वाहन को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
जानकारी के लिए बता दें कि देहात थाना के बांसातारखेड़ा में गया की हड्डियों से भरे एक पिकअप वाहन की सूचना मिली थी. जैसे ही इस मामला के सूचान हिंदू संगठन को मिली तो संगठन के लोगों ने पिकअप वाहन के पीछा करना शुरू कर दिया. वाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. संगठन के लोगों ने वाहन को घेराबंदी कर रोक दिया. जानकारी के अनुसार, दमोह निवासी अरमान खान व राजा खान नामक युवक वाहन में मिले.
बता दें कि यह वाहन चांद बाबू नाम के व्यक्ति का है जो अवैध रूप से गोवंश की तस्करी करता है. दरअसल, इस घटना के बाद पिकअप को पकड़कर देहात थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, इस मामला को लेकर देहात थाना प्रभारी रवींद्र बागरी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी गोवंश की हत्या और तस्करी बंद नही हो पा रही है. बता दें कि पिछले दिनों हिंदुवादी संगठनों ने दमोह में इसी मामले को लेकर काफी विरोध किया था. वहीं, इसके बाद पुलिस प्रशासन हड्डियों के एक गोदाम को गिराया गया था. सवाल एक है इस सब के बावजूद यह गतिविधियां बंद नही हो पा रही है.