दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक हादसा हो गया है. यहां एक घर में आग लगने से दो बच्चियों की मौत हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि पूरे मकान में धुआं भर गया. बड़ी मशक्कत से घर में घुसे दमकलकर्मियों ने उन्हें निकाला और अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बता दें कि दिल्ली पुलिस को इस हादसे की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है, वहीं अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लग सका है.