उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
डंपर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के लिए बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी-अमानपुर नेशनल हाईवे पर आज यानी मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. बता दें, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हो गए है. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यहां कर्वी स्टेशन की तरफ से रामघाट जा रही सवारियों से भरा ऑटो आ रहा था, वहीं बेड़ी पुलिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें ऑटो सवार महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई
यहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा है. बताया जा रहा है कि दो और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.