3 मार्च को रविवार है. रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. ऐसे में आज के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करके पूजा-अर्चना करने वाले को विशेष लाभ मिलते हैं. जानिए आज किन राशि वालों पर होगी सूर्यदेव की कृपा और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष (Aries)- मेष राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. नौकरी में पदोन्नति होने के आसार हैं. धर्म और शिक्षा से जुड़े कार्यों में भी सफलता मिलेगी. स्वास्थ में सुधार होगा. कारोबार में जितना अधिक परिश्रम किया जाएगा उतना अधिक लाभ मिलेगा. स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. क्रोध को नियंत्रण में रखें.
वृष (Taurus)- मन विचलीत हो सकता है. मानसिक स्वास्थ का भी ध्यान दें. भावनाओं पर नियंत्रण बना कर रखें. क्रोध में आकर कुछ बोलने से बचें. विनम्रता के साथ सभी कार्य करें. दैनिक जीवन में संतुलित बनाए रखें. सभी कार्यों में परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. अपने साथ-साथ परिवार के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ का भी ध्यान रखें.
मिथुन (Gemini)- परिवार में होने वाले वाद-विवाद से मन परेशान हो रकता है. परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं. परिवार के लोगों के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करें. साथ ही घर में धर्म से जुड़े कार्य करें. धन से संबंधित दिक्कतें सामने आ सकती हैं. शैक्षिक कार्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. सभी परिस्थितियां सकारात्मक रहें.
कर्क (Cancer)- खर्च बढ़ सकते है लेकिन धन लाभ भी होगा. आय में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. कारोबार में नई शुरुआत करने के लिए समय अच्छा है. सोच-समझकर किए गए निवेश सफल होंगे. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. ऐसे में मन परेशान होगा. नियमों और अनुशासन का पालन करते हुए काम करें.
सिंह (Leo)- कारोबार में वृद्धि होने के साथ ही धन लाभ भी होगा. महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो सकते हैं. कई क्षेत्रों में लाभ होने की संभावना है. भावनाओं पर नियंत्रण में रख कर सभी कार्य करें. क्रोध को नियंत्रण में रखें. कारोबार में परिवार वालों और मित्रों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति होने के साथ ही बड़े अफसरों से मतभेद भी हो सकते हैं.
कन्या (Virgo)- सम्पत्ति में निवेश करना लाभदायक होगा. निवेश सोच-समझकर करें सफलता मिलेगी. नौकरी में बड़े अफसरों का सहयोग मिलेगा. लंबे समय से चले आ रहे विवादों से छुटकारा मिलेगा. कारोबार में भी वृद्धि होने के पूरे आसार है. साथ ही व्यक्गित प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा. आत्मविश्वास को साथ किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी.
तुला (Libra)- क्रोध से बचें. क्रोध में आकर परिवार वालों की भावनाओं को आहत कर सकते हैं. दूसरों के मामलों से दुर रहें. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेम. परिवार में हर्ष और उत्साह बनाने का पूरा प्रयास करें. बातचीत में सन्तुलित रखने से कारोबार में लाभ बढ़ सकता है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. सुखद समाचार मिलने के आसार हैं.
वृश्चिक (Scorpio)- परिवार की समस्या परेशान कर सकती हैं. परन्तु परिवार से मान- सम्मान मिलेगा. अपने परिवार के साथ मिलकर धर्म से जुड़े कार्य करें. संस्कार और परंपराओं पर जोर बनाए रखें. धन संपत्ति में लाभ के अवसर हैं. नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना है. कार्यक्षेत्र में भी बदलाव हो सकता है. आत्मविश्वास को साथ किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. स्वास्थ पर ध्यान दें.
धनु (Sagittarius)- परिवार की तरफ से सहयोग मिलेगा. मित्रों की तरफ से भी सहयोग मिलने के आसार हैं. मानसिक शान्ति रहेगी. घर परिवार के लोगों में हर्ष और उत्साह बना रहेगा. साहस और पराक्रम को बल मिलेगा. परिवार वालों से संबंध मजबूत होंगे. अतिरिक्त जिम्मेदारी बढ़ सकती है. परिश्रम के साथ कार्य करने पर सफलता मिलेगी.
मकर (Capricorn)- आवश्यक कार्य को बाद के लिए न टालें. आत्मविश्वास के साथ सभी कार्य करें. कारोबार में परिवर्तन के साथ भागदौड़ अधिक रहेगी. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. कारोबार का विस्तार हो सकता है. खर्च अधिक होने के आसार हैं. खर्चों में नियंत्रण रखने से धन की स्थिति में सुधार आएगा. सूझबूझ और सामंजस्य से ही कार्य करें.
कुंभ (Aquarius)- नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. रूके धन की प्राप्ति हो सकती है. मन प्रसन्न रहेगा. परिश्रम के साथ सभी कार्य करें. आत्मसंयत रहें. कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता को बल मिलेगा. बड़े प्रयासों को गति मिलेगी. कार्य व्यापार बेहतर रहेगें.
मीन (Pisces)- रहन-सहन में परेशानी हो सकती हैं. आशा और निराशा के मिश्रित भाव से मन बेचेन रहेंगा. कुटुम्ब-परिवार में विवाद की परिस्थिति बन सकती हैं. कार्यक्षेत्र में नीति नियमों का पालन करें. सूझबूझ और सामंजस्य से ही कार्य करें. रिश्तें संवारने का प्रयास करें. लाभ के अवसर मिलेंगे.