सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर भक्तों के लिए खुला, मंदिर के ट्रस्ट ने जारी की गाइडलाइन

हिंदू मंदिर का दरवाजा अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.

Deepika Gupta
  • Mar 2 2024 6:04PM

अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. हिंदू मंदिर का दरवाजा अब आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. अब इसको लेकर मंदिर के ट्रस्ट ने एक फैसला लिया है.       

बता दें कि भक्तों के लिए मंदिर के ट्रस्ट ने कई गाइडलाइन जारी की हैं. यानी की मंदिर में किस प्रकार के कपड़े पहन कर आने होंगे और किस पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं फोटोग्राफी के लिए नियम बनाए गए हैं.

जानिए कितने बजे खुलेगा मंदिर

बीएपीएस हिंदू मंदिर के हैंडल से एक्स पोस्ट में जानकारी दी गई कि मंदिर हर रोज सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक भक्तों के लिए खुलेगा. जानकारी के मुताबिक सोमवार को मंदिर बंद रहेगा.

अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर

27 एकड़ जमीन पर निर्मित हिंदू मंदिर की लागत लगभग 700 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर भारत और यूएई के बीच स्थायी दोस्ती के प्रमाण के रूप में खड़ा है, जो सांस्कृतिक समावेशिता, अंतरधार्मिक सद्भाव और सामुदायिक सहयोग की भावना का प्रतीक है.

जानकारी के मुताबिक, यह मंदिर बलुआ पत्थर और संगमरमर का उपयोग करके वास्तुकला की नागर शैली में बनाया गया है. अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात में कम से कम 3.5 मिलियन भारतीय हैं, जो खाड़ी देश में भारतीय कार्यबल का हिस्सा हैं.




सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार