मध्य प्रदेश के एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा जय श्री राम बोले जाने पर स्कूल के डायरेक्टर भड़क गए. यहीं नहीं स्कूल के डायरेक्टर ने शिक्षिका को डाटते हुए जय श्री राम न बोलने को कहा. इतना ही नहीं शिक्षिका रितु डोडिया ने बताया कि डायरेक्टर पंकज जैन ने उन्हें अपमानित भी किया.
क्या है पूरा मामला
मामला मध्य प्रदेश धार जिले के सरदारपुर का है. यहां लिटिल फ्लावर नाम का एक स्कूल संचालित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने डायरेक्टर पंकज जैन दसई को जय श्री राम बोल दिया, जिसके बाद डायरेक्टर उस शिक्षिका पर गुस्सा करने लगे. उन्होंने शिक्षिका को अपमानित करते हुए कहा कि मुझसे जय श्री राम मत बोला करो.
घर पहुंच शिक्षिका ने पूरी बात अपने बड़े भाई को बताई. जब शिक्षिका का भाई स्कूल में बात करने पहूंचा तो डायरेक्टर सहाब ने उनसे कहा कि इस बात पर बवाल मत बनाओ. जिसके बाद शिक्षिका ने सामाजिक संगठन को इस मामले की जानकारी दी. जब सामाजिक संगठन ने स्कूल पहुंचकर डायरेक्टर पंकज जैन से बात कि तो वो इस मामले से पल्ला झाडते हुए दिखे.
इससे पहले भी सामने आए है ऐसे मामले
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक प्राइवेट स्कूल में एक छात्र द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर उसे बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया था. यहां शिक्षक अब्दुल वाहिद ने 12 वर्षीय सातवीं कक्षा के छात्र द्वारा स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाने पर पहले तो सबके सामने अपमानित किया, उसके बाद उसे बुरी तरह से पीटा था. पीड़ित छात्र के परिजनों ने मामला दर्ज करवाकर आरोपी टीचर और स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.
छात्रा द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाना अब्दुल वाहिद को पसंद नहीं आया था. पहले तो उसने पूरी कक्षा के सामने उसे जमकर डांटा और अपमानित किया था. उसके बाद डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. छात्र को कई जगह गंभीर चोटें आई थी.