रविवार को शहीद लालबाग पार्क हिंदी सभा के नरोत्तम सभागार में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने बसंत ऋतु का स्वागत करते हुए तहरी भोज कार्यक्रम आयोजित किया
रविवार को शहीद लालबाग पार्क हिंदी सभा के नरोत्तम सभागार में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने बसंत ऋतु का स्वागत करते हुए तहरी भोज कार्यक्रम आयोजित किया
उपजा ने किया बसंत उत्सव का आयोजन
- वर्तमान दौर में पत्रकारों की भूमिका लेकर चर्चा
- बसंत के स्वागत में कार्यक्रम में जुटे जिले के पत्रकार
सीतापुर। रविवार को शहीद लालबाग पार्क हिंदी सभा के नरोत्तम सभागार में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने बसंत ऋतु का स्वागत करते हुए तहरी भोज कार्यक्रम आयोजित किया। इस उत्सव में जनपद भर के लगभग एक सैकड़ा पत्रकारों ने हिस्सा लेते हुए तहरी भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव रहे। विशिष्ट अतिथि खैराबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू एवम् वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व उपजा अध्यक्ष अरुणेश मिश्र रहे , कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार कवि रजनीश मिश्रा ने किया , हिंदी सभा के कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता ने संयोजन का कार्य किया, अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक ने की ।उपजा जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने मां सरस्वती पूजन से कार्यक्रम को आरंभ कराते हुए पत्रकारों से संगठित रह कर कार्य करने की अपेक्षा करते हुए संगठन की शक्ति के बारे में चर्चा की । आयोजन के दौरान पत्रकारों ने आज के दौर में पत्रकारिता एवं बसंत ऋतु के महत्व पर चर्चा की। एवम् समरसता तहरी भोज का आनंद लिया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी थे, हैं और आगे भी रहेंगे। लोगों को न्याय दिलाने में पत्रकारों का बड़ा योगदान रहता है। पत्रकारिता को यूं ही समाज का चौथा स्तंभ नहीं कहा जाता है। पत्रकार समाज की तमाम बुराइयों को उजागर करता है। समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम करता है। हम लोगों को समाज में होने वाली घटनाओं को भी अवगत कराता है। तमाम जोखिम लेकर भी पत्रकार सच्चाई से अपना कर्तव्य निभाता है। विशिष्ट अतिथि अभिषेक गुप्ता बबलू ने कहा कि हम लोगों को तमाम जानकारियां तभी मिल पाती हैं जब उन्हें पत्रकार अखबार में प्रकाशित करते हैं या टीवी चैनलों पर प्रसारित करते हैं। पत्रकार समाज में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी भी पत्रकारों के माध्यम से मिलती है। वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक ने वर्तमान के बदलते दौर में पत्रकारिता को लेकर अपने विचार रखें। वरिष्ठ कवि अरुणेश मिश्रा ने कविताओं के माध्यम से पत्रकारों के बारे में अपनी बात रखी। कवि रजनीश मिश्र ने संचालन करते हुए कविता पाठ कर अपनी बात कही। विशिष्ट अतिथि भगवती गुप्ता ने भी पत्रकारों को लेकर अपनी बात रखी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल मिश्रा, अशोक यादव, अनिल विश्वकर्मा, सुनील शर्मा , संदीप श्रीवास्तव, अमित शुक्ला बबलू, पुलकित शर्मा, नीरज श्रीवास्तव , महेश शर्मा , अर्पित सिंह, नवनीत दीक्षित , सुनील गुप्ता , अनुज सक्सेना, रविंद्र सक्सेना, अवनीश मिश्रा, महेश कश्यप आदि मौजूद रहे।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प