कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सांप्रदायिक तनाव के बाद कुशीनगर पुलिस फुल एक्सन में है धारा 144 लागू होने के बाद कुशीनगर पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में सभी थानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। कुशीनगर जनपद में कानून शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना विशुनपुरा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च, पैदल गस्त कर लोगों को कराया गया शांति एवम् सुरक्षा का एहसास,इसी दौरान विशुनपुरा थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान,सब इंस्पेक्टर विनय सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर चंदन मौर्य, कांस्टेबल रत्नाकर सिंह, कांस्टेबल देवनारायण यादव, कांस्टेबल विजेंदर यादव, कांस्टेबल.योगेश कुशवाहा, कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल समीम खान, कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह, कांस्टेबल नितेश सिंह, कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल राजीव वर्मा कांस्टेबल राजेश मौर्या सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे ।
थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौली बाजार व क्षेत्र के आम जनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर पैदल मार्च कर शांति और सुरक्षा का एहसास दिलाया क्षेत्र की जनता से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखना एवं किसी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की गई, साथ ही बाजार में सब्जी विक्रेताओं दुकानदारों को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर पार्किंग दुकान लगाने व साफ सफाई की सख्त निर्देश दिया गया, ताकि यातायात परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो एवं दुर्घटना से बचा जा सके।