सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

म्यांमार में पीपुल्स डिफेंस फोर्स और यहां के सैनिकों के बीच हुई मुठभेड़ को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- म्यांमार की यात्रा करने से बचें

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, म्यांमार में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को यहां की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.

Geeta
  • Nov 21 2023 9:51PM

म्यांमार में मिलिशिया समहू पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) और यहां के सैनिकों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि लोग म्यांमार की यात्रा करने से बचें.


बता दें कि, पीडीएफ ने म्यांमार के चिन राज्य में हमला कर दिया था. इसके जवाब में म्यांमार की सेना ने जवाबी कार्रवाई की थी. भारत-म्यांमार सीमा पर फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, म्यांमार में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को यहां की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. प्रवक्ता अरंदिम बागची ने बयान सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया.
 
बयान में आगे कहा गया कि, इसके अलावा जो लोग पहले से ही म्यांमार में रह रहे हैं वो हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाए. सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय यात्रा से भी बचना चाहिए. म्यांमार में रह रहे लोगों से अपील की जाती है कि भारतीय दूतावास में फॉर्म भरकर रजिस्टर करें.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार