सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सोनमन टोल में कथित जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम दो पुत्रों को लेकर खेत में गया था. बाद में उसने दोनों पुत्रों को लौटा दिया कि ट्रैक्टर के आने पर आना.
ग्रामीणों ने बताया कि शाम में विक्रम अन्य पांच लोगों के साथ महुआइन गांव चला गया. लौटकर आया तो उसकी तबीयत खराब हो गई. विक्रम के आंखों की रोशनी चली गई थी.
लोगों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर इलाज से ठीक हुआ, लेकिन बेहतर इलाज के लिए विक्रम को सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं मामले को लेकर डीएसपी विनोद कुमार ने जानकारी दी कि, उन्हें सूचना मिल थी कि दो लोगों का इलाज सीतामढ़ी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति की मौत हुई थी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उन्होंने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर रात्रि में ही पुलिस ने छापेमारी कर संबंधित क्षेत्र से शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.