सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

भतीजे और बहू ने मिलकर बुआ से कि लाखो की धोखाधड़ी, मकान खरीदने के नाम पर हड़पे 12 लाख रुपए,

जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।

जीतेन्द्र
  • Mar 14 2021 3:11PM
 
कोतवाली थाने पहुंच उपरैनगंज निवासी 52 वर्ष श्रीमती माया राय ने शिकायत दर्ज कराई की उनके रिश्ते में लगने वाले भतीजे व बहू ने मिलकर मकान खरीदने की बात कहकर उनसे 12 लाख रुपए हड़प लिए, वही जब पीडि़ता ने पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने बड़ी ही चतुराई से चैक पकड़ा दिया जो बाउंस हो गया। जिसके बाद पीडि़ता महिला ने थाने में शिकायत दी। 
इस संदर्भ में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि श्रीमती माया राय उम्र 52 वर्ष निवासी उपरैनगंज ने लिखित शिकायत की दि. 3-11-2020 की दोपहर 1 बजे उसके घर अभिषेक सोनी उम्र लगभग 48 वर्ष एवं अभिषेक की पत्नी विजय लक्ष्मी सोनी उम्र लगभग 42 वर्ष आये जिनसे हमारा पारिवारिक संबंध था दोनों उससे कहने लगे की बुआ हम सूजी मौहल्ला में मकान ले रहे हैं लगभग 12 लाख रूपये की आवश्यकता है, मकान फायनेंस कराकर 1-2 माह मे पैसा लौटा देंगे तो उसने कहा कि 12 लाख रूपये नगद नही हैं तब अभिषेक एंवं विजयलक्षमी कहने लगे कि अभी 5 लाख रूपये की व्यवस्था कर दो तो उसने दोनो पर विश्वास करके अपनी बेटी की शादी के लिये थौड़ा थौड़ा कर एकत्र किया हुआ 4 लाख 50 हजार रूपये जो घर में रखे हुये थे अभिषेक एवं अभिषेक की पत्नी केा दे दिये, एक सप्ताह बाद अभिषेक सोनी एवं वियलक्ष्मी सोनी उसके घर आये और बोले की मकान की रजिस्ट्री कराना है और मकान अभी फायनेंस नहीं हो रहा है आपके द्वारा दिये गये 4 लाख 50 हजार रूपये उसने मकान मालिक केा दे दिये हैं और पैसों की व्यवस्था नही हो पायी तो पैसे डूब जायेंगें तो वह घबरा गयी कि उसके पति को पता न चल जाये कि उसने 4 लाख 50 हजार रूपये अभिषेक सोनी एवं उसकी पत्नी विजयलक्ष्मी को दे दिये हैं पता चल जायेगा तो पति बहुत नाराज होगें इसलिये उसने अपनी छोटी बहन अंजली चैकसे से 4 लाख रूपये उधार लिये और बंसती सोनी जो उसके मौहल्ले की है से उसने 3 लाख 50 हजार रूपये उधार लिये और 7 लाख 50 हजार अभिषेक सोनी एवं विजयलक्ष्मी सोनी को दे दिये, कुछ दिन बाद वह अभिषेक सोनी के घर शांतिनगर गयी तो अभिषेक सोनी की भाभी मिली जिनसे अभिषेक एवं अभिषेक की पत्नी विजयलक्ष्मी के बारे मे पूछी तो अभिषेक की भाभी ने बतायी कि दोनों 8-10 दिन से कहीं गये हैं तो उसने अभिषेक केा फोन लगायी तो फोन बंद आया, फिर वह घर वापस आ गयी। दिनांक 5-2-21 की वह पुनः अभिषेक के घर गयी तो अभिषेक सोनी की पत्नी विजयलक्ष्मी सोनी मिली जिससे उसने पूछी कि अभिषेक कहां है विजयलक्ष्मी ने बतायाी कि कहीं गयें हैं फोन लगाते हुये रोड पर चली गयी और अपने पति से मोबाइल पर बात करती रही। बात होेने के बाद बोली कि बुआ मैं आपको एक बैंक चैक देती हूॅ आप बैंक में जाकर लगा देना तो आपके पैसे मिल जायेंगे और विजयलक्ष्मी ने भारतीय स्टेट बैंक का एक चैक 12 लाख रूपये लिखे हुये दिनंाक 15-2-21 का उसे दिया, और कहने लगी कि बुआ उसके खाते मे पर्याप्त पैसे हैं आप बैंक जाकर चैक भंजा लेना तो वह चैक लेकर घर आ गयी, दिनांक 15-2-21 केा भारतीय स्टेट बैंक शाखा सदर जाकर उसने विजयलक्ष्मी सोनी द्वारा दिया गया चैक कैश कराने हेतु लगायी तो चैक बाउंस हो गया, वह घबरा गयी और उसने अपनी छोटी बहन अंजली चैकसे एवं पड़ौसन बसंती सोनी को आकर बतायी अभिषेक सोनी एवं विजयलक्ष्मी सोनी यह जानते हुय कि खाता मे पर्याप्त पैसे नहीं हैं फिर भी उसे धोखा देने के लिये चैक भरकर दिया गया जो अनादरित हो गया, दोनों ने उससे 12 लाख रूपये झांसा देकर हड़प लिये है।
            शिकायत जांच पर अभिषेक सोनी एवं विजयलक्ष्मी सोनी द्वारा 12 लाख रूपये सूजी मौहल्ला में मकान खरीदने का झंासा देते हुये प्राप्त करना तथा खुद के बैंक खाते मे नगद राशि न होते हुये धोखा देने की नियत से 12 लाख रूपये का बैंक चैक भरकर भंजाने हेतु जानबूझकर देते हुये धोखाधडी करना पाया जाने पर आरोपी अभिषेक सोनी एवं विजयलक्ष्मी के विरूद्ध दिनाॅक 13-3-21 को धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
                   पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि आरोपी अभिषेक सोनी थाना भेडाघाट पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया था, जिसके सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार