सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मप्र में कोरोना के रिकार्ड 4986 नये मामले, 24 की मौत

राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 4900 के पार पहुंचा है। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 4882 नये मामले एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सामने आए थे।

Abhishek Lohia
  • Apr 10 2021 11:31PM
मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 4986 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 03 लाख, 32 हजार, 206 और मृतकों की संख्या 4,160 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 4900 के पार पहुंचा है। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 4882 नये मामले एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सामने आए थे।

नये मामलों में इंदौर-912, भोपाल-736, जबलपुर-369, ग्वालियर-323, खरगौन-87, उज्जैन-150, रतलाम-140, सागर-47, छिंदवाड़ा-91, बैतूल-130, विदिशा-72, धार-62, रीवा-83, नरसिंहपुर-95, होशंगाबाद-40, शिवपुरी-56, सतना-71, बड़वानी-105, बालाघाट-94, देवास-31, नीमच-60, शहडोल-65, मंदसौर-39, सीहोर-49, दमोह-20, झाबुआ-69, खंडवा-29, रायसेन-48, राजगढ़-68, कटनी-127, शाजापुर-41, अनूपपुर-32, हरदा-21, सिंगरौली-61, सीधी-22, सिवनी-95, दतिया-38, गुना-48, अलीराजपुर-32, टीकमगढ़-35, बुरहानपुर-28, मंडला-66, पन्ना-43, डिंडौरी-35, अशोकनगर-23, आगरमालवा-37 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं। उमरिया एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 37,538 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 4986 पॉजिटिव और 32,552 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 392 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 13.2 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,27,220 से बढ़कर 3,32,206 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 77,592, भोपाल-57,334, जबलपुर-21,544, ग्वालियर-19,330, खरगौन-7221, उज्जैन-7099, सागर-6619, रतलाम-6793, बैतूल-5469, धार-4985, रीवा-4900, होशंगाबाद-4339, विदिशा-4541, नरसिंहपुर-4505, शिवपुरी-4216, छिंदवाड़ा-4397, सतना-4133, बालाघाट-3900, बड़वानी 4245, देवास-3606, नीमच 3673, मुरैना 3396, मंदसौर-3527, शहडोल 3648, सीहोर-3503, दमोह-3314, खंडवा-3098, झाबुआ-3302, रायसेन-3075, राजगढ़-3059, कटनी-3320, हरदा-2407, सीधी-2340, अनूपपुर-2500, छतरपुर-2288, शाजापुर-2562, सिंगरौली-2304, दतिया-2197, सिवनी-2314, गुना-2056, श्योपुर-1677, भिण्ड-1612, बुरहानपुर-1621, अलीराजपुर-1655, उमरिया-1772, टीकमगढ़-1642, मंडला-1592, पन्ना-1523, अशोकनगर-1361, डिंडौरी-1328, निवाड़ी-824 और आगरमालवा-948 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से 24 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के पांच, रतलाम के तीन, जबलपुर, उज्जैन, बैतूल, विदिशा के दो-दो और भोपाल, ग्वालियर, खरगौन, सागर, धार, छिंदवाड़ा, खंडवा व बुरहानपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 4136 से बढ़कर 4160 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 994, भोपाल 645, ग्वालियर-243, जबलपुर-280, खरगौन-125, सागर-157, उज्जैन 118, रतलाम-110, धार-65, रीवा-37, होशंगाबाद-63, शिवपुरी-30, विदिशा-75, नरसिंहपुर-33, सतना-44, मुरैना-29, बैतूल-89, बालाघाट-19, शहडोल-30, नीमच-38, देवास-29, बड़वानी-34, छिंदवाड़ा-70, सीहोर-48, दमोह-94, मंदसौर-38, झाबुआ-27, रायसेन-48, राजगढ़-72, खंडवा-69, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-34, अनूपपुर-16, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-21, शाजापुर-28, सिवनी-11, भिण्ड-10, गुना-27, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-21, मंडला-12, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-32, निवाड़ी-04 और आगरमालवा-11 व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,95,339 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 2741 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 30,486 से बढ़कर 32,707 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 32 हजार के पार पहुंच गई है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार